Saturday, March 31, 2012

इस अदा पर प्यार उमड़ आया


इस चिट्ठी में, नैनीताल के, स्नोव्यू की चर्चा है।
स्नो-व्यू से नैनीताल

नैनीताल में, हम लोग सबसे पहले, तार गाड़ी से स्नोव्यू गये। यह तारगाड़ी काफी समय से चालू है। इस पर चढ़ते समे हमें काशमीर यात्रा के दौरान गुलमर्ग में और सिक्किम यात्रा के दौरान गैंगटॉक में तारगाड़ी पर की गयी सैर की यादें ताजा हुईं।

स्नोव्यूह पर बादल दे। इसलिये हिम अच्छादित पहाड़ियां नहीं दिखाई पड़ी। वहां पर एक मनोरंजन पार्क है। इसमें मनोरंजन के साधन  हैं। हम लोगों ने, वहां कुछ समय बिताया। इनमें से कुछ साधन जोखिम भरे हैं। उनमें से एक था फ्री फॉल।


फ्री फॉल माने, बिना किसी रोक-टोक, गुरुत्वाकर्षन बल के कारण, नीचे गिरना। इसमें लोगों को लोहे की ऊंची सी मीनार पर एक ट्रॉली पर ले जाया जाता है फिर नीचे लाया जाता है। लेकिन ट्रॉली को जमीन से लड़ने के पहले, रोक लिया जाता है।

इस पार्क में स्थित लोहे की मीनार ७० फिट ऊंचीं है। इसमें दो तरफ ट्रॉली लगी हुई है जिसमें लगभग ७-८ लोग बैठ सकते हैं। इसका टिकट ६०/-रुपया है। मुझे लगा कि इसमें चढ़ना अलग तरह का अनुभव रहेगा।

मैंने शुभा से पूछा कि क्या वह मेरे साथ ऊपर चलना चाहेगी। वह डर गयी और  चलने से मना कर दिया। वह मुझसे कहने लगी कि मैं ऊपर न जाऊं। लेकिन मैंने उसके मना करने के बावजूद उसका टिकट लेकर उस पर गया।

इस पर जाना एकदम अलग तरह का अनुभव रहा। इसमें ऊपर जाते समय या दूसरों को ऊपर से नीचे आते देखते समय ज्यादा डर और घबराहट लगती है। लेकिन जब मैं स्वयं उसमें ऊपर से नीचे आया तो डर नहीं लगा। इसका आनन्द भी अलग तरह का था।

मैंने शुभा से मेरा चित्र लेने को कहा। उसका तो वही जवाब था जो कि उसने साउथ अफ्रीका की यात्रा के दौरान दिया था,
'ऐसा करोगे तो, मैं बात करना छोड़ दूंगी। 
यह कह कर वह कान को हाथ से बन्द कर दूसरी तरह का दृश्य देखने लगी। मालुम नहीं क्यों उसकी इस अदा पर कुछ मुस्कुराहट आयी और कुछ प्यार।

अगली बार इसी पार्क में हम लोग फ्लाइंग फॉक्स का आनन्द लेगें। 

जिम कॉर्बेट की कर्म स्थली - कुमाऊं

Latest podcast in Hindi हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट 
In order to listen to it click on the play symbol ►: 
सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें। 

Srinivas Ramanujan - Early Life


Srinivas Ramanujan - Introduction


 
About this post in Hindi-Roman and English 
hindi (devnagri) kee yeh chitthi mein  nainital mein snow view kee charcha hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

This post in Hindi (Devnagri script) talks about snow view in Nainital. You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script.

सांकेतिक शब्द
Nainital, snow view point,
Kumaon,
Travel, Travel, travel and places, Travel journal, Travel literature, travel, travelogue, सैर सपाटा, सैर-सपाटा, यात्रा वृत्तांत, यात्रा-विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण, मस्ती, जी भर कर जियो,  मौज मस्ती,

4 comments:

  1. एक नया अनुभव होगा यह..

    ReplyDelete
  2. वाह सर, ये फ़ार्मूला अच्छा बताया आपने बात बंद करवाने का, मुस्कराहट लाने का और :)

    ReplyDelete
  3. आपने तो यह तो बताया ही नहीं कि फ्री फाल के समय आपके ब्रेन के प्लेजर सेंटर्स कितना उद्वेलित हुए ,हुए भी या नहीं ..होते तो प्रचुर मात्रा में डोपेमायिन निकलता और आपको अनिर्वचनीय सुखानुभूति होती ..

    ReplyDelete
  4. प्रेमाभिरामम वर्णनम आनंदम।

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।