Saturday, December 21, 2013

एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं जीवनी

इस चिट्ठी में एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं उनकी आत्म जीवनी की चर्चा है।

आइज़ैक एसिमोव सिर्फ विज्ञान कहानियों के लेखन में ही व्यस्त नहीं रहे हैं। उन्होंने बहुत सी पुस्तके, विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिये भी लिखीं। यह सारी सामान्य व्यक्तियों और स्कूली विद्यार्थियों के लिये हैं। 

उन्होंने विज्ञान से संबंधित लगभग सभी विषयों पर लेखन कार्य किया है। 'एसिमोवस् गाईड टू साइन्स ' (Asimov's Guide to Science)  'द वेल स्प्रिंग्स ऑफ लाईफ ', (The Well Springs of Life)  'द लेफ्ट हेण्ड इलेक्ट्रान ', (The Left Hand of Electron) 'द कोलेप्सिंग यूनिवर्स' (The Collapsing Universe), 'बिल्डिंग ब्लॉक ऑफ युनिवर्स' (Building Blocks of the Universe), एसीममोव ऑन फिज़िक्स् (Asimov on Physics) आदि कुछ उनकी सर्वोत्तम कृतियां हैं। यह विज्ञान के गूढ़ विषयों को आसानी से समझाती हैं।

एसिमोव ने अपनी जीवनी तीन भागों में इन मेमोरी येट ग्रीन: द आटोबाइग्रेफी येट ग्रीन १९२०-१९५४, (In Memory Yet Green: The Autobiography of Isaac Asimov, 1920–1954),  इन जॉय स्टिल फेल्ट: द आटोबाइग्रेफी ऑफ  आइज़ैक एसिमोव १९५४-१९७८ (In Joy Still Felt: The Autobiography of Isaac Asimov, 1954–1978), आइ एसिमोव: अ मेमोएर ( I. Asimov: A Memoir) लिखी है।

एसिमोव के द्वारा लिखी पुस्तकें बेहतरीन हैं इसके लिये यदि किसी  प्रमाण पत्र की जरूरत है तो यह कहना पर्याप्त होगा कि आइज़ैक एसिमोव को सात बार हयूजो पुरस्कार, दो बार नेबुला और लोकस पुरस्कार, और विज्ञान लेखन (बिल्डिंग ब्लॉक ऑफ युनिवर्स) पर थॉमस एल्वा एडिसन फाउन्डेशन पुरुस्कार मिल चुका है।

विज्ञान कहानी और विज्ञान लेखकों में सिरमौर - आइज़ैक एसीमोव
भूमिका।। 'कलार्क-एसीमोव' संधि।। आश्चर्य नहीं, आइज़ैक अच्छा कर रहा है।। एसीमोव द्वारा लिखित श्रंखलाऐं।।  एसीमोव के द्वारा लिखित स्वतंत्र कहानियां।। रोबोट और गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला।। फाउन्डेशन श्रृंखला - विज्ञान कहानियों में सबसे अच्छी।। एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाएं।। जब रात हुई।। एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं जीवनी।। रोबोटिक्स के तीन नियम।। अनुच्छेद ३७० और आइज़ैक एसिमॉव।।

About this post in Hindi-Roman and English
This post in Hindi (Devnagri script) is about the books written Isaac Asimov on science and his autobiography. You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script.

hindi (devnagri) kee yeh chitthi, Isaac Asimov ke dvara likhee vigyaan pustaken aur jeevanee kee charchaa hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. iske liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

सांकेतिक शब्द

आइज़ैक एसीमोव, Isaac Asimov home page,
जीवनी, जीवनी, जीवनीbiography,
। Hindi, Devnagri, हिन्दी, देवनागरी,

4 comments:

  1. उन्मुक्त जी आजिमोव की आत्मकथा त्रयी अपने हस्ताक्षर से मुझे गिफ्ट कर सकेगें -यह मेरे जीवन का एक अविस्मरणीय अवर्णनीय सोयुवनेर होगा !

    ReplyDelete
    Replies
    1. आपने इतना सम्मान दिया, मैं आभारि हूं। लेकिन मेरे अज्ञात रूप में की जा रही चिट्ठाकारी का क्या होगा :-)

      Delete
    2. उन्मुक्त जी पांडवों को भी एक बृहत्तर उद्येश्य से आखिरकार अज्ञातवास से बाहर आना पड़ा था :-)
      आपको तो वैसे भी अपना हस्ताक्षर भी नहीं करना है बस शुभकामनाओं सहित उन्मुक्त भर लिख
      पुस्तकें भेज देनी हैं -अपना पता मैं आपको कहिये तो मेल से भेज दूं?
      दरअसल आजिमोव पर मुझे मात्र आप ही एक भारतीय अधिकारी और समर्पित विद्वान् लगे हैं सो यह अवसर मेरे लिए
      अविस्मरणीय होगा -कृपा कीजिये!

      Delete
  2. आपके माध्यम से और भी जानेंगे।

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।