Saturday, November 29, 2014

यदि ब्रह्माण्ड जवाब है तो सवाल क्या था

इस श्रंखला की पहली कड़ी में, हिग्स बॉसौन की चर्चा थी। इसकी दूसरी कड़ी में चर्चा थी कि  इसका नाम गॉड पार्टिकल क्यों पड़ा।  

इस कड़ी में, १९८८ के नोबल पुरस्कार विजेता लिऔन लेडरमैन एवं डिक टेरेसी की लिखी पुस्तक 'द गॉड पार्टिकल – इफ यूनिवर्स इस द आन्सर, वॉट इस द क्वेस्चेन?' (The God Particle: If the Universe Is the Answer, What Is the Question ?) की समीक्षा है।

Saturday, November 22, 2014

हिग्स बॉसौन का नाम गॉड पार्टिकल क्यों पड़ा

पीटर हिग्स - हिग्स बॉसौन की कल्पना करने वाले
इस चिट्ठी में चर्चा है कि हिग्स बॉसौन को गॉड पार्टिकल क्यों कहा जाता है।

Sunday, November 16, 2014

मिल गया, मिल गया

इस श्रंखला में, हिग्स बॉसौन, इसका नाम गॉड पार्टिकल क्यों पड़ा और १९८८ के नोबल पुरस्कार विजेता लिऔन लेडरमैन एवं डिक टेरेसी की लिखी पुस्तक 'द गॉड पार्टिकल – इफ यूनिवर्स इस द आन्सर, वॉट इस द क्वेस्चेन?' (The God Particle: If the Universe Is the Answer, What Is the Question?) की चर्चा है।
इस चिट्ठी में चर्चा है कि हिग्स बॉसौन क्या है।

large hadron collider photo: Large Hadron Collider: Activation Day uf011330.gif
चित्र फोटोबकेट के सौजन्य से