Sunday, March 15, 2020

सेक्स के कारण

इस चिट्ठी में, गिलियन थॉमस (Gillian Thomas) की लिखी पुस्तक 'बिकॉस ऑफ सेक्स' (Because of Sex) की समीक्षा है।

अमेरिका में, अफ्रीकन अमेरिकन (अश्वेत) लोगों के साथ हमेशा भेदभाव रहा। इसी पर प्रसिद्ध उपन्यास ‘टु किल अ मॉकिंगबर्ड’ लिखा गया। यह पुस्तक एक वास्तविक घटना तथा उस पर चले केस (स्कॉटस्बॉरो बॉयज़ केस) पर आधारित थी। इस पुस्तक के प्रकाशित होने के ५०वें साल पर मैंने कई कड़ियों में एक श्रंखला 'बुलबुल मारने पर दोष लगता है' नाम से इसी चिट्ठे पर लिखी थी। बाद में, उसे संकलित कर यहां प्रकाशित किया है। इस भेदभाव को दूर करने, लोगों को बराबरी का हक दिलवाने के लिये, सिविल राइट ऐक्ट १९६४ बनाया गया। 

सिविल राइट ऐक्ट के सातवें भाग (Title) का शीर्षक 'समान रोजगार के अवसर' (Equal Employment Opportunity) है। इस कानून पर, जब बहस शुरू हुई तब इस भाग के अन्दर, रोज़गार के किसी क्षेत्र में, नस्ल (race), रंग (colour), धर्म (religion), या राष्ट्रीय मूल (national origin) के आधार पर भेदभाव नहीं कया जा सकता था। इस कानून पर बहस के आखरी दिन, इसमें एक संशोधन पेश हुआ। जिसमें लिंग (sex) के आधार पर भेदभाव हटाने की बात कही गयी। यह संशोधन, शायद महिलाओं के प्रति पितृसुलभ भाव के कारण, स्वीकार कर लिया गया। अक्सर कानून उन क्षेत्रों में महत्वपूर्ण बदलाव लाते हैं जो संसदों के शरुवाती इरादों में नहीं होते हैं। इस कानून ने, कुछ ऐसा ही किया। 

इस पुस्तक में, दस केसों की चर्चा है, जिसमें दस छुपी हुई हिरोईनों की कहानियां हैं। जिसे थॉमस ने बेहतरीन तरीके से पेश किया। यह वह कहानियां हैं, जिन्होंने रोज़गार के क्षेत्र में महिलाओं का जीवन बदल दिया। 

इसमें कहानी है इडा फिलिप्स की, जिसे असेंबली लाइन की नौकरी से इसलिये इनकार कर दिया क्योंकि उनके पास एक पूर्वस्कूली उम्र का बच्चा था; किम रॉलिंसन की, जिसने जेल गार्ड जो एक 'आदमियों की नौकरी' कही जाती थी, बनने के लिये लड़ाई लड़ी; मैक्शेल विंसन की, जिसने 'यौन उत्पीड़न' के लिये आवाज उठायी; एन होपकिंस की, जिसे अकाउंटिंग फर्म में साझेदारी से इसलिये इनकार कर दिया गया क्योंकि वह महिला थी; और पेगी यंग की, जो कि पोस्ट ऑफिस में डाक बांटने वाली ट्रक चालक थी, जिसे गर्भवती होने पर अवैतनिक अवकाश लेने के लिए मजबूर किया गया क्योंकि उसे भारी समान उठाने से के लिये मना किया गया था। 

इस पुस्तक की सबसे अच्छी बात है इसके लिखने की शैली - भाषा आसान है, मुख्यतः यह मुकदमा लड़ने वाली महिलाओं की कहानी है जिसमें कानून का उतना ही मिश्रण है जितना समान्य स्तर का व्यक्ति आसानी से समझ सके। यदि आपको महिलाओं के अधिकारों में या उनके इतिहास में दिलचस्पी है, या फिर कानून से तालुकात रखते हैं तब इसे अवश्य पढ़ें।

About this post in English and Hindi-Roman
This post in Hindi (Devnagri) is review of the book 'Because of Sex' by Gillian Thomas. You can translate it in any other language – see the right hand widget for converting it in the other script.

Hindi (Devnagri) kee is chhitthi mein, Gillian Thomas kee likhee pustak 'Because of Sex', kee sameeksha hai. ise aap kisee aur bhasha mein anuvaad kar sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

सांकेतिक शब्द  
।  Because of Sex, Gilian Thomas,
women's rights, sex dicrimination, Sexism,
। book, book, books, Books, books, book review, book review, book review, Hindi, kitaab, pustak, Review, Reviews, science fiction, किताबखाना, किताबखाना, किताबनामा, किताबमाला, किताब कोना, किताबी कोना, किताबी दुनिया, किताबें, किताबें, पुस्तक, पुस्तक चर्चा, पुस्तक चर्चा, पुस्तकमाला, पुस्तक समीक्षा, समीक्षा,
#HindiBlogging, #BookReview #Sexism. #Women'sRights

No comments:

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है।