इस चिट्ठी में, संसद के द्वारा पर्यावरण, प्रदूषण तथा वन, वन्य जीवों एवं जैव विविधता पर बनाये गये अधिनियमों की चर्चा है।
पर्यावरण एवं प्रदूषण रोकने के लिये व्यवस्थापिका ने कई अधिनियम भी लागू किए हैं। इनमें मुख्य निम्न हैः- जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, १९७४ {The Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1974} (१९७४-अधिनियम);
- जल (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) उपकर अधिनियम, १९७७ {The Water (Prevention and Control of Pollution) Act, 1977} (१९७७-अधिनियम);
- वायु (प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण) अधिनियम, १९८१ {The Air (Prevention and Control of Pollution) Act, 1981} (१९८१-अधिनियम);
- पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, १९८६ {The Environment (Protection) Act, 1986} (१९८६-अधिनियम);
- लोक दायित्व बीमा अधिनियम, १९९१ {The Public Liability Insurance Act, 1991} (१९९१-अधिनियम);
- नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल अधिनियम, २०१० {The National Green Tribunal Act, 2010} (२०१०-अधिनियम)।
वन, वन्य जीवों एवं जैव विविधता पर अधिनियम
वनों वन्य जीवों एवं जैव विविधता के संरक्षण हेतु बहुत से अधिनियम हैं। उनमें से महत्वपूर्ण निम्नानुसार हैं :
- वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, १९७२ (The Wildlife Protection Act 1972) (१९७२-अधिनियम);
- वन संरक्षण अधिनियम १९८० (The Forest Conservation Act 1980) (१९८०-अधिनियम);
- जैव विविधता अधिनियम २००२ (The Biological Diversity Act 2002) (२००२-अधिनियम)।
उपरोक्त अधिनियम अलग-अलग हैं, पर एक तरीके से एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। ये इनके अन्तर्गत बनाए गए नियमों के साथ, हमारे देश में वैधानिक पर्यावरण न्यायशास्त्र की रचना करते हैं।
भूमिका।। विश्व पर्यावरण दिवस ५ जून को क्यों मनाया जाता है।। टिकाऊ विकास और जनहित याचिकाएं क्या होती हैं।। एहतियाती सिद्घांत की मुख्य बातें क्या होती हैं - वेल्लौर केस।। नुकसान की भरपाई, प्रदूषक पर - एन्वायरो एक्शन केस।। राज्य प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षणकर्ता है।। वन, वृक्ष, और जैव विविधता का संरक्षण - आवश्यक।। जोखिम गतिविधि - पीड़ित मुआवजा का अधिकारी।। पर्यावरण, न्यायालय और सिद्धान्त।। पर्यावरण एवं वन्य जीवों पर अधिनियम।।
सांकेतिक शब्द
। parliament, enactment, environment,
। पर्यावरण, environment, Ecology, Environment (biophysical), Natural environment, Environmental movement, Environmentalism, Environmental science,
।हिन्दी,
इन पर विस्तृत चर्चा होनी चाहिए
ReplyDeleteमेरी रूचि वन्य जीव अधिनियम में है