यह चिट्ठी मेरी नयी श्रृंखला पेटेंट की भूमिका है।
इस चिट्ठी को आप नीचे प्लेयर पर प्ले करने वाले चिन्ह ► पर चटका लगा कर सुन सकते हैं।
इसे आप मेरी 'बकबक' पर यहां क्लिक करके सुन सकते हैं। यह ऑडियो क्लिप, ogg फॉरमैट में है। इस फॉरमैट की फाईलों को आप,
- Windows पर कम से कम Audacity एवं Winamp में;
- Linux पर लगभग सभी प्रोग्रामो में; और
- Mac-OX पर कम से कम Audacity में,
मैने इसे ogg फॉरमैट क्यों रखा है यह जानने के लिये आप मेरी 'शून्य, जीरो, और बूरबाकी' की चिट्ठी पर पढ़ सकते हैं। अब चलते हैं इस चिट्ठी पर।
बौद्धिक सम्पदा अधिकार मस्तिष्क की उपज हैं और इनमे सबसे महत्वपूर्ण हैं - पेटेंट। पेटेंटी, पेटेंट का उल्लंघन करने वाले तरीके या उत्पाद के निर्माण को न्यायालय द्वारा रूकवा सकता है। बहुत से लोग यह कहते हैं कि पेटेंट विज्ञान को आगे बढाता हैं पर बहुत से लोग यह भी कहते हैं कि इस युग में पेटेंट विज्ञान की प्रगति पर बाधा पहुंचा रहा है। इसलिये यह जरूरी है कि हम पेटेंट को समझें और देखें कि वह हमारे देश की उन्नति में बाधा न बने।
पेटेंट की चर्चा बड़ी है और हम इसे चार भागों में तय करेगें।
- पेटेंट: इस भाग में हम पेटेंट के बारे में आम चर्चा करेगें;
- पेटेंट और कमप्यूटर प्रोगाम: यह विवादास्पद विषय है और इस भाग में विभिन्न देशों में कानून की स्थिति पर नजर डालेंगे;
- पेटेंट पौधों की किस्में एवं जैविक भिन्नता: इस भाग में परम्परागत जानकारी (Traditional Knowledge) की चर्चा के साथ बासमती, हल्दी, नीम, और नप-हल गेहूं के मुकदमों के बारे में भी चर्चा करेंगे; और
- पेटेंट - कुछ विचारणीय प्रश्न: पिछले तीन भागों में, पेटेंट की चर्चा से उठे प्रश्नो का जिक्र और कुछ हल ढूंढने का प्रयत्न करेंगे।
यह भाग भी अपने में बडे हैं। इसलिए इनमें भी एक क्रम से चलेंगे और कई चिट्ठियां में पूरा करेंगे। पहले भाग की चर्चा का क्रम इस प्रकार से रहेगा:-
- Agreement on the Trade Related Aspect of Intellectual Property Rights, (TRIPS या ट्रिप्स);
- इतिहास की दृष्टि मे पेटेंट ;
- अपने देश में पेटेंट कानून का इतिहास;
- पेटेंट प्राप्त करने की विधि का सरलीकरण;
- पेटेंट किसके लिये दिया जा सकता है; और
- पेटेंटी के अधिकार एवं दायित्व।
कुछ नया सीखने की दृष्टि से, इस सिरीस की चिट्ठियों के साथ, इसकी पॉड-कास्टिंग भी कर रहा हूं। मेरा प्रयत्न रहेगा कि इस सिरीस की चिट्ठियां और इनकी ऑडियो क्लिपें, भारतीय समय के अनुसार हर बृहस्पतिवार की रात्रि को पोस्ट होंं। तो फिर मिलेंगे अगले बृहस्पतिवार १३ जुलाई को।
अन्य चिट्ठों पर क्या नया है इसे आप दाहिने तरफ साईड बार में, या नीचे देख सकते हैं।
मैं यह टिप्पणी लिखते समय - आपके द्वारा अपलोड की गयी श्रव्य फाइल को सुन रहा हूं।
ReplyDeleteउपयोगी विषय चुना है आपने किंतु बड़ा और कई भागों में होने के कारण उत्सुकता बनी रहती है। पूर्ण जानकारी की "लेख" पर प्रविष्टी की प्रतीक्षा रहेगी।
मेरा प्रयत्न रहेगा कि सप्ताह में कम से कम एक पोस्ट इस सिरीस की करूं
ReplyDelete