मैंने 'बाईबिल, खगोलशास्त्र, और विज्ञान कहानियां' की श्रंखला की चिट्ठी 'क्रिस्मस को बड़ा दिन क्यों कहा जाता है' लिखा था,
'जीतने के लिये, अपनी संस्कृति, सभ्यता, और धर्म कायम करो।'
मैंने कई साल पहले आचार्य चतुरसेन की पुस्तक वयं रक्षाम: पढ़ी थी। इसके मुख्य पात्र रावण है न कि राम। यह रावण से संबन्धित घटनाओं का जिक्र करती है और उनका दूसरा पहलू दिखाती है। मुझे ऐसा ख्याल था कि यह बात मैंने इस पुस्तक में पढ़ी थी। मैंने इस चिट्ठी को लिखने से पहले इस पुस्तक को पुनः पढ़ा। इसमें यह पंक्ति तो नहीं मिली पर आर्य और संस्कृति के संघर्ष के बारे में चर्चा है।
आर्य संस्कृति के बारे में यह कुछ इस प्रकार बताती है,
'उन दिनों तक भारत के उत्तराखण्ड में ही आर्यों के सूर्य-मण्डल और चन्द्र मण्डल नामक दो राजसमूह थे। दोनों मण्डलों को मिलाकर आर्यावर्त कहा जाता था। उन दिनों आर्यों में यह नियम प्रचलित था कि सामाजिक श्रंखला भंग करने वालों को समाज-बहिष्कृत कर दिया जाता था। दण्डनीय जनों को जाति-बहिष्कार के अतिरिक्त प्रायश्चित जेल और जुर्माने के दण्ड दिये जाते थे। प्राय: ये ही बहिष्कृत जन दक्षिणारण्य में निष्कासित, कर दिये जाते थे। धीरे-धीरे इन बहिष्कृत जनों की दक्षिण और वहां के द्वीपपुंजों में दस्यु, महिष, कपि, नाग, पौण्ड, द्रविण, काम्बोज, पारद, खस, पल्लव, चीन, किरात, मल्ल, दरद, शक आदि जातियां संगठित हो गयी थीं।'
पुस्तक के अनुसार रावण ने दक्षिण में जोड़ने के लिए नयी संस्कृति का प्रचार किया। उसने उसे रक्ष संस्कृति का नाम दिया। रावण जब भगवान शिव की शरण में गया तो उसने इसे कुछ इस तरह से बताया,
'हम रक्षा करते हैं। यही हमारी रक्ष-संस्कृति है। आप देवाधिदेव हैं। आप देखते ही हैं कि आर्यों ने आदित्यों से पृथक् होकर भारतखण्ड में आर्यावर्त बना लिया है। वि निरन्तर आर्यजनों को बहिष्कृत कर दक्षिणारण्य में भेजते रहते हैं। दक्षिणारण्य में इन बहिष्कृत वेद-विहीनव्रात्यों के अनेक जनपद स्थापित हो गये हैं। फिर भारतीय सागर के दक्षिण तट पर अनगिनत द्वीप-समूह हैं, जहां सब आर्य, अनार्य, आगत, समागत, देव, यक्ष, पितर, नाग, दैत्य, दानव, असुर परस्पर वैवाहिक सम्बन्ध करके रहते हैं। फिर भी सबकी संस्कृति भिन्न है, परन्तु हमारा सभी का एक ही नृवंश है और हम सब परस्पर दायाद बान्धव हैं। मैं चाहता हूं कि मेरी रक्ष-संस्कृति में सभी का समावेश हो, सभी की रक्षा हो। इसी से मैंने वेद् का नया संस्करण किया है और उसमें मैंने सभी दैत्यों-दानवों की रीति-परम्पराओं को भी समावेशित किया है, जिससे हमारा सारा ही नृवंश एक वर्ग और एक संस्कृति के अन्तर्गत वृद्घिगत हो। आप देखते हैं कि गत एक सौ वर्षों में तेरह देवासुर-संग्राम हो चुके, जिनमें इन बस दायाद् बान्धवों ने परस्पर लड़कर अपना ही रक्त बहाया। विष्णु ने दैत्यों से कितने छल किए। देवगण अब भी अनीति करते हैं। काश्यप सागर-तट की सारी दैत्यभूमि आदित्यों ने छलद्घबल से छीनी है। अब सुन रहा हूं कि देवराट् इन्द्र चौदहवें देवासुर-संग्राम की योजना बना रहा है। ये सब संघर्ष तथा युद्घ तभी रोके जा सकते हैं, जब सारा नृवंश एक संस्कृति के अधीन हो इसीलिये मैंने अपनी वह रक्ष-संस्कृति प्रतिष्ठित की है।'
इस पुस्तक के अनुसार रावण ने उत्तर भारत में अपने दो सैन्य सन्निवेश स्थापित किये पहला दण्डकारण्य में और दूसरा नैमिषारण्य।
दण्डकारण्य का राज्य अपनी बहिन सूर्पनखा को दिया। उसे वहां अपने मौसी के बेटे खर और सेनानायक दूषण को चौदह हजार सुभट राक्षस देकर उसके साथ भेज दिया। दण्डकारण्य में राक्षसों का एक प्रकार से अच्छी तरह प्रवेश हो गया तथा भारत का दक्षिण तट भी उसके लिए सुरक्षित हो गया।
लंका में कुबेर को भगा देने के बाद बहुत सारे यक्ष यक्षणी वहीं रूक गये थे। ताड़का भी एक यक्षणी थी। उसने रक्ष संस्कृति स्वीकार कर ली। उसने रावण से कहा,
'हे रक्षराज, आप अनुमति दें तो मैं आपकी योजनापूर्ति में सहायता करूं। आप मेरी बात ध्यानपूर्वक सुनिए। मेरा पिता सुकेतु यक्ष महाप्रतापी था। भरतखण्ड में- नैमिषारण्य में उसका राज्य था। उसने मुझे सब शस्त्र-शास्त्रों की पुरूषोचित शिक्षा दी थी और मेंरा विवाह धर्मात्मा जम्भ के पुत्र सुन्द से कर दिया था जिसे उस पाखण्डी ऋषि अगस्त्य ने मार डाला। अब उस वैर को हृदय में रख मैं अपने पुत्र को ले जी रही हूं। जो सत्य ही आप आर्यावर्त पर अभियान करना चाहते हैं, तो मुझे और मेरे पुत्र मारीच को कुछ राक्षस सुभट देकर नैमिषारण्य में भेज दीजिए, जिससे समय आने पर हम आपकी सेवा कर सकें। वहां हमारे इष्ट-मित्र, सम्बन्धी-सहायक बहुत हैं, जो सभी राक्षस -धर्म स्वीकार कर लेंगे।'
रावण ने, ताड़का की यह बात मान ली। उसे राक्षस भटों का एक अच्छा दल दिया जिसका सेनानायक उसी के पुत्र मारीच को बनाया तथा सुबाहु राक्षस को उसका साथी बनाकर नैमिषारण्य में भेज दिया।
पुस्तक के अनुसार जो बिहार प्रान्त में जो शाहाबाद जिला सोन और गंगा के संगम के निकट है वही उस काल में नैमिषारण्य था। आज का नासिक उस समय एक दण्डकारण्य कहलाता है। मैं नहीं जानता कि यह कितना प्रमाणिक है। क्या वहां पर इसका कोई सबूत है अथवा नहीं। यदि किसी को कुछ मालुम हो तो क्या कुछ इस बारे में लिखेंगे।
यह पुस्तक रावण से संबन्धित बहुत सी घटनाओं को बताती है। यदि आपको पौराणिक घटनाओं में रूचि हैं तो इस पुस्तक को पढ़ें।
उन्मुक्त की पुस्तकों के बारे में यहां पढ़ें।
हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
(सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।: Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. Click where 'Download' and there after name of the file is written.)
यह ऑडियो फइलें ogg फॉरमैट में है। इस फॉरमैट की फाईलों को आप -
- Windows पर कम से कम Audacity, MPlayer, VLC media player, एवं Winamp में;
- Mac-OX पर कम से कम Audacity, Mplayer एवं VLC में; और
- Linux पर सभी प्रोग्रामो में - सुन सकते हैं।
yah post Acharya Chatursen ke dvar likhee pustak 'Vayam Rakshamah' kee smeekshaa hai. yah hindee {devanaagaree script (lipi)} me hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.
This post is review of the book 'Vayam Rakshamah' written by Acharya Chatursen. It is in Hindi (Devnaagaree script). You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script. |
सांकेतिक शब्दbook, book, books, Books, books, book review, book review, book review, Hindi, kitaab, pustak, Review, Reviews, किताबखाना, किताबखाना, किताबनामा, किताबमाला, किताब कोना, किताबी कोना, किताबी दुनिया, किताबें, किताबें, पुस्तक, पुस्तक चर्चा, पुस्तकमाला, पुस्तक समीक्षा, समीक्षा,
रक्ष संस्कृति का पुनरुत्थान हो रहा है! पहले अलग भौगोलिक स्थान पर थे राक्षस। अब हर मन का हिस्सा हैं!
ReplyDeleteमुझे इस पुस्तक का शारदा प्रकाशन भागलपुर का भाष्य कैसे मिल सकता है। तथा मुझे इस पुस्तक के दोनो भाग पूर्वार्द तथा उत्तरार्द भी चाहिये 1955 के संस्करण के।
Deleteआप किसी पुस्तक विक्रेता से बात करें। वह जरूर आपको पुस्तक दिलवा सकता है, या फिर अन्तरजाल पर पुस्तक को खरीद लें।
Deleteये सब में कोशिश कर चुका हूंं पर कोई फायदा नहीं हुआ
Deleteआचार्य चतुरसेन शास्त्री जी की इस पुस्तक के बारे में मैंने पहले से काफी कुछ सुन रखा था, आपकी समीक्षा में विषय वस्तु के बारे में गहराई से जानकारी प्राप्त हुई। इस समीक्षात्मक जानकारी के लिए आभार।
ReplyDeleteमैं शायद हाईस्कूल में था जब वयम रक्षामः पढी थी -अद्भुत पुस्तक है -पौराणिक परिप्रेक्ष्य को नए अंदाज और व्याख्या के साथ शास्त्री जी ने प्रस्तुत किया है और रक्ष तथा यक्ष संस्कृति के आपसी टकरावों की चर्चा की है .मुझे पहली लायीं आज भी याद है -एक सुदरी नाच रही थी चतुस्पद पर ! उन्मुक्त जी कृपया चैक कर बताएँगे की मेरी याददाश्त कहाँ तक दुरुस्त है ?
ReplyDeleteआप कहाँ थे काफी दिनों से ?
यह वैशाली की नगरवधू में से है । उदयन के सम्मुख अम्बपाली का वन मे नृत्य ।
Deleteमैंने भी इन चीजों को करीब से रिलेट करके देखा है..एक उदहारण आदिवाशियों के देवता हुडुम दुर्गा का ले सकतें हैं ..वो लोग दुर्गा पूजा के दिन मोर पंख के साथ दल बना कर निकलते हैं और अपने देवता को हर गली मुहल्ले में खोजते हैं,जिसे एक सुंदर नारी (देवी दुर्गा ) के द्वारा छल पूर्वक बंदी बना लिया गया है .हमारे वेद पुरानो में लिखा है महिषा सुर मारा गया परन्तु इनका विश्वास है की वह अजेय है ..और देवताओं ने उसे बंदी बना रखा है,वह इनकी राक्षस जाति का प्रतिनिधि है
ReplyDeleteबहुत दिलचस्प समीक्षा। एक यही ब्लाग ऐसा है जिसकी हर पोस्ट का मैं इंतजार करता हूं। कई बार यह लंबा भी होने लगता है। लगता है इन दिनों आप यात्राओं में व्यस्त हैं। वयं रक्षाम लंबे समय तक मेरे घर में थी। मेरी मां और पिता जी को अचार्य चतुरसेन काफी पसंद थे। आपकी पसंद की कुछ और किताबों के बारे में हम जानना चाहेंगे।
ReplyDeleteआचार्य चतुरसेन इतिहास के औपन्यासिक पुनर्लेखन में यथार्थ से ज्यादा कल्पना का सहारा लेते हैं, और कई जगह अजीबोगरीब प्रास्थपनाएं भी पेश कर देते हैं।
ReplyDeleteउनको पढ़ते वक्त यह ध्यान में रखा जाना चाहिए।
उनका लेखन अद्भुत है, और कई ऐतिहासिक किवदंतियों को नये दृष्टीकोणों से देखने का साहस उन्होंने दिखाया है।
पाठक के सामने वह चुनौतियां रखते हैं, और उसकी चेतना को दूसरे पहलुओं को देखना सिखाते हैं।
इतिहास की छानबीन के लिए प्रेरित करना उनका काम है, और इस हेतु इतिहास के यथार्थ में माथापच्ची करना हमारा।
एक अच्छी प्रस्तुति।
अद्भुत पुस्तक है,आचार्य जी की भाषाशैली भी अद्भुत है ।ऐसा लगता है कि उस कालविशेष मे उपस्थित हैं । पुस्तक पढ़ नही बल्कि देख रहे हैं ।आचार्य जी की "वैशाली की नगरवधू " अगर आपने नही पढ़ी हो तो मैं उसे पढ़ने की सिफ़ारिश करुंगा ।
ReplyDeleteI am a Maharashtrian, yet I have been very much impressed by both the books mentioned above. I have bought and read both. I would have written in Devnagari but don't know how to!
ReplyDeleteप्रिय अज्ञात मित्र, आपने अपना नाम क्यों नहीं लिखा?
ReplyDeletemaine is book ko padha hai jo ki 1979 mian published hui .......ye ek aasadharan book hai
ReplyDeletemaine apni life me itni interesting book kabhi nahi padhi. Aaj bhi jab free hota hu tab is book ke kuchh ansh jo mujhe bohut acche lagte hain unhe aaj bhi padhta hu.
ReplyDeleteMUJE IS BOOK KA VASAY CHAIYE KAHA MILGA
ReplyDeleteअभिनन्दन जी, मैं नहीं जानता कि आप क्या चाहते हैं, स्पष्ट करें और मुझे ईमेल करें।
DeleteI have studied this book many times....also i have studied most of the books written by Acharya Chatursen...but this book is unmatched.......outstanding....only those persons who have a good knowledge about Bahrat and its history and hindu religion and those who have studies a lots of hindu literature in detail....can understand it well....
ReplyDeletebhut acha lga read kar ke or unke bare me latest kahani load kre
ReplyDeleteis putak me hme bhut kuch mila lekin isebhi jyada dip knowladge chahiye
ReplyDeleteसौरव कुमार जी, आप इस पुस्तक को पढ़ लें। आपको सब जानकारी मिल जायगी।
DeleteRespected Sir,
ReplyDeletemai devnagri typing nahi janta par angrezi bhasa ke dwara apni bhawna ko batana chahta hoon. mera janm ek aise pariwar me hua jahan ghar me sabse jyada sangrah pustakon ka hai. aj se karib do saal pehle mujhe ek discussion me ye kitab ke bare me sunne ko mila tha par baat ko nazar andaz karne ki wajah se ise padhne se chook gaya ...ajj jab mujhe apki kitab padhne ki tivra ichha jag gayi hai to kitab sehar ke dukano me nhi mil rahi...isliye maine internet ka sahara liya or iska pdf version khojne laga or isi dauran apse mulakat ho gayi. yadi iski vyavastha ho jati to aapka bahut abhari rahunga.
apke intezar me.
रिचेश जी, मैं नहीं कह सकता कि यह pdf मानक में किस तरह से मिल सकती है। अन्तरजाल पर पुस्तकों की दुकान पर कोशिश कीजिये मिल जायगी।
Deleteउनमुक्त जी को नमन
Deleteमैं बहुत दिनों से वयं रक्षाम के उत्तरार्ध भाग की खोज कर रहा हूँ
कृपया मेरी सहायता कीजिये,पुस्तक प्राप्त करने का कोई उपाय बताइये🙏🌼
मैंने वयं रक्षाम: तो पढ़ी है लेकिन वयं रक्षाम:उत्तरार्ध नहीं पढ़ी है। इस तरह की मुझे कोई पुस्तक नहीं मिली।
Deleteहांलाकि आखिरी Hitesh जी की टिप्पणी देखकये जहां वह इस पुस्तक के बारे में बात कर रहे हैं और बता रहें हैं कि यह कहां से डाउनलोड की जा सकती है़
Maine kal hi ye book padi hai........!!!!
ReplyDeleteAwesome Research..............!!!
Bas ek hi problem hai ki is book ki hindi badi typical hai...
ReplyDeleteAatishyokti ka pryog kuchh jyada hi kiya gya hai..!!!!
Best ever read..
ReplyDeleteसूरज जी, मैं कह नहीं सकता कि आपके द्वारा कही गयी पुस्तकें कहां से मिल सकती हैं। आप किसी पुस्तक वाले से पूछ कर देखें।
ReplyDeleteमाननीय उन्मुक्त जी! कुछ वर्ष पहले मैने आचार्य जी की एक पुस्तक मुस्लिम धर्म के अभ्युदय के बारे मे अवधी ही पढ़ पाया था, किन्तु मुझे उस पुस्तक का नाम नही याद आ रहा हैक्या आप मेरी मदद कर सकते हैं क्या?बड़ी मेहरबानी होगी
ReplyDeleteमैने आचार्य चतुरसेन की लिखी सारी पुस्तकें नहीं पढ़ी हैं। इसलिये आपके प्रश्न का उत्तर तो नहीं दे सकता पर उनकी लिखी पुस्तकें हैं - वैशाली की नगरवधू, वयं रक्षाम, सोमनाथ, मन्दिर की नर्तकी, रक्त की प्यास, सोना और ख़ून (चार भागों में), आलमगीर, सह्यद्रि की चट्टानें, अमर सिंह, और हृदय की परख।
Deleteमहोदय! धन्यवाद प्रथम धन्यवाद प्रतिउत्तर के लिये |मै खुद केवल 80%ही आश्वस्त हुक् ये पुस्तकआचार्य जी की ही लिखी है, क्योंकि उस पुस्तक की विधा, व्याकरण, शैली पुरी की पुरी तरह से महासमर,वयं रक्षाम:,वैशाखी की नगर वधु, सोमनाथ इत्यादि पुस्तकों से पुरी तरह से मिलती है|क्या करें विगत कई सालों पढ़ने के लिये वेतन हूं किन्तु मिल नही रही है |
ReplyDeleteवयमं रक्षाम उपन्यास प्रचलित राम कथा की बजाय रावण के माध्यम से एक नये रूप में प्रस्तुत है। लेखक ने इसनें अलौकिक घटनाओं की बजाय मानवीय रूप में प्रस्तुत किया है।
ReplyDeleteउपन्यास पठनीय है।
www.pdfbookbox.blogspot.in
आज ही वयं रक्षामं एवं वैशाली की नगरवधू पढ़ने के लिए बुलायी है। लंबे समय से आचार्य चतुरसेन को पढ़ने की इच्छा थी, विषय के बारे में जान ने के लिए गूगल किया तो आपकी समीक्षा मिली। बहुत कसावट से आपने कथा के बारे में लिखा है।
ReplyDeleteअभिवादन
Chatur send Sastri kis Prakar ke upanyas ka hai
ReplyDeleteमाफ कीजियेगा, मैं समझ नहीं पाया कि आप क्या पूछ रहें हैं।
Deleteमैं वयं रक्षामी खरीदना चाहता हु कृपया मार्गदर्शन करें इस पुस्तक का मूल्य कितना होगा कहाँ मिलेगी धन्यवाद।मैं आभारी हूँगा।
ReplyDeleteकृपया अपना नाम लिखें। यह पुस्तक आपको किसी भी पुस्तक की दुकान जहां पर हिन्दी की पुस्तकें मिलती हों वहां मिलेगी। यह अमेज़ॉन पर भी मिल रही है।
DeleteVayam Rakshama (Sharda Prakashan, Bhagalpur Prakashan) 1955 Edition:-
ReplyDeleteडाउनलोड करें- वयं रक्षामः (पूर्वार्ध)
डाउनलोड करें- वयं रक्षामः (उत्तरार्ध)
http://hindi4us.blogspot.com/2015/12/blog-post_96.html