मेरे पॉडकास्ट बकबक की फाइलें ऑग मानक में हैं। इस पेज पर बाताया गया है कि इस तरह के मानक की फाइलों को कैसे सुने।
हांलाकि अब इसे मैंने इस Ourmedia पर Bakbak (बकबक) पर स्थानान्तरित कर दिया है, जहां सुनने में इस तरह की कोई मुश्किल नहीं है।
हांलाकि अब इसे मैंने इस Ourmedia पर Bakbak (बकबक) पर स्थानान्तरित कर दिया है, जहां सुनने में इस तरह की कोई मुश्किल नहीं है।
उन्मुक्त, 'बकबक' करते - यानि मेरा पॉडकास्ट कैसे सुने |
मेरे पॉडकास्ट 'बकबक' की सारी ऑडियो फाइलें ogg फॉरमैट में है। इस फॉरमैट की फाईलों को आप सारे ऑपरेटिंग सिस्टम में, फायरफॉक्स ३.५ या उसके आगे के संस्करण में सुन सकते हैं। आप इन्हें अलग अलग ऑपरेटिंग सिस्टम में निम्न प्रोग्राम में सुने।
- विंडोज़ (Windows) पर कम से कम ऑडेसिटी (Audacity), एमप्लेयर (MPlayer), वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC media player), एवं विनएम्प (Winamp) में;
- मैक ओएक्स (Mac-OX) पर कम से कम ऑडेसिटी (Audacity), एमप्लेयर (Mplayer), एवं वीएलसी मीडिया प्लेयर (VLC media player) में; और
- लिनेक्स (Linux) पर सभी प्रोग्रामो में
ऑडियो फाइल पर चटका लगायें या फिर डाउनलोड कर ऊपर बताये प्रोग्राम में सुने या इन प्रोग्रामों मे से किसी एक को अपने कंप्यूटर में डिफॉल्ट में कर ले। डाउनलोड करने के लिये उस फाइल के पेज पर पहुंच कर, जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम लिखा है वहां चटका लगायें। इन्हें डाउनलोड कर ऊपर बताये प्रोग्राम में सुने या इन प्रोग्रामों में से किसी एक को अपने कंप्यूटर में डिफॉल्ट में कर ले। इन्हें डिफॉल्ट करने के तरीके या फायरफॉक्स में सुनने के लिये मैंने यहां विस्तार से बताया है।
मेरे पॉडकास्ट की फाईलें ogg फॉरमैट में क्यों हैं, इस फॉरमैट की फाइलें कैसे सुने विस्तार से समझने के लिये - आप मेरी चिट्ठी पापा, क्या आप उलझन में हैं पढ़ सकते हैं। यदि इसे सुनना चाहें तो नीचे बजाने वाले चिन्ह ► पर चटका लगायें।
उन्मुक्त की पुस्तकों के बारे में यहां पढ़ें।