अथार्त, मेरी सामग्री कॉपी-लेफ्टेड हैं या इसे कहने का बेहतर तरीका होगा कि वे कॉपीराइट के झंझट मुक्त हैं। आपको इनका किसी प्रकार से प्रयोग व संशोधन करने की स्वतंत्रता है। मुझे प्रसन्नता होगी यदि आप ऐसा करते समय इसका श्रेय मुझे (यानि कि उन्मुक्त को), या फिर मेरी उस चिट्ठी/ पॉडकास्ट से लिंक दे दें।
शायद इसी लिये, मेरे किसी अज्ञात मित्र ने, मेरे तीनो चिट्ठों को मिला कर 'उन्मुक्त – Unmukt: हिन्दी चिट्ठाकार उन्मुक्त की चिट्ठियाँ' नामक वेबसाइट शुरू की है। मैं नहीं जानता कि यह कौन व्यक्ति है, वह ऐसा क्यों करता है लेकिन जानना चाहूंगा।
मेरे अज्ञात मित्र, मुझे प्रसन्नता होगी कि आप मुझे कभी ई-मेल करें। मेरा ई-मेल यह है।
मुझे प्रसन्नता होगी यदि कोई इसमें से काम की कड़ियों को हिन्दी विकिपीडिया में डाल दे।
उन्मुक्त की पुस्तकों के बारे में यहां पढ़ें।