Thursday, April 09, 2009

भगवान की दुनिया - तभी दिखायी देगी जब खिड़की साफ हो

साउथ अफ्रीका की यात्रा विवरण की इस कड़ी में, क्रुगर पार्क से पिलग्रिम रेस्ट जाते समय रास्ते में पड़ी जगहें - लिसबन झरना और गॉडस् विंडो - की चर्चा है।

हमें, ग्रास कॉप गॉर्ज (Graskop gorge) देखने के बाद, लिस्बन झरना (Lisbon Falls) देखने जाना था। मुझे लगा कि वहाँ पर भी धुंध रहेगी और कुछ देख नहीं सकेगें लेकिन यह झरना कम ऊंचाई पर है इसलिए वहां पर धुंध बिल्कुल नहीं थी।

लिस्बन झरना पर सुन्दर नज़ारा था। वहां पहुंचकर मुझे जबलपुर के धुंवाधार झरने की याद आयी। हालांकि यह झरना जबलपुर के झरने की जितना सुन्दर नहीं हैं पर सफाई के मामले में उससे कहीं बेहतर है।


भेड़ाघाट-धुंआंधार का चित्र देखिये। है न लिस्बन झरने से कितना सुन्दर पर सफाई के मामले में बहुत पीछे।

साउथ अफ्रीका में सफाई तारीफे काबिल थी। वे सफाई के मामले में बहुत आगे हैं। क्या हम कभी साफ रह सकेंगे? हम इतने अधिक हैं कि शायद जब तक हम सब न लगें तब तक यह संभव नहीं। शायद इसके बाद भी नहीं - भारत मां की भी अपनी कमियां हैं वह इतनी बड़ी नही जिसमें हम सब समा सकें।

सफाई न रहने के कारण, बहुत से लोग अपने देश घूमने नहीं आते हैं। मुझे कश्मीर में मिली फिंनलैण्ड की हेलगा कैटरीना की याद आयी। उन्होंने मुझसे कहा था,
'मुझे भारत पसन्द है। मैं यहां अक्सर आती हूं पर गन्दगी के कारण मेरे बच्चे भारत आना पसन्द नहीं करते हैं।'


हमारा तीसरा पड़ाव गॉडस् विंडो (God's Window) नाम की जगह थी। यह एक गहरी घाटी है जिसका नाम ब्लाइड घाटी (Blyde Canyon) है। घाटी में नीचें एक नदी बहती है। यहाँ पर वर्षा वन (Rain Forest) भी है।

हमें बताया गया कि इस घाटी का नज़ारा बहुत ही सुन्दर है पर धुंध के कारण, हम इसे या फिर नदी को देखने से वंचित रह गये। बाद में हम लोगों ने वहां के चित्र देखे और पिक्चर पोस्ट कार्ड खरीदे। जिसे देख कर लगा कि शायद हम लोग वास्तव में भगवान की दुनिया देखने से वंचित रह गये।


यह दोनो चित्र मेरे द्वारा नहीं खींचे गये हैं पर पिक्चर पोस्ट कार्ड से स्कैन कर के यहां प्रकाशित किये गये हैं।



हम लोग दोपहर तक पिलीग्रीम्स रेस्ट (Pilgrim's Rest) पहुँचे। यह जगह वर्ष १८७३ में प्रसिद्व हो गयी थी क्योंकि यहां पर खोदने पर सोना मिला। इसके बारे में इस कड़ी के अगली चिट्ठी पर।

मैं जबलपुर चार बार गया हूं और हर बार भेड़ाघाट-धुंआंधार भी गया था। मुझे यह जगह अच्छी लगती है लेकिन यदि आप यह सोच रहे हैं कि भेड़ाघाट-धुआंधार का चित्र मैंने खींचा है तो आप गलत हैं। यह चित्र, मैंने कहीं से चुराया है। क्या आप उस जगह का अनुमान लगा सकते हैं? नहीं न। इसके पहले मुझे चोरी के जुर्म में जेल हो जाय मैं बहुत जल्दी अपनी अगली चिट्ठी में इस रहस्य का पर्दाफाश करूंगा।

अफ्रीकन सफारी: साउथ अफ्रीका की यात्रा
झाड़ क्या होता है? - अफ्रीकन सफारी पर।। साउथ अफ्रीकन एयर लाइन्स और उसकी परिचायिकायें।। मान लीजिये, बाहर निलते समय, मैं आपका कैश कार्ड छीन लूं।। साउथ अफ्रीका में अपराध - जनसंख्या अधिक और नौकरियां कम।। यह मेरी तरफ से आपको भेंट है।। क्रुगर पार्क की सफाई देख कर, अपने देश की व्यवस्था पर शर्म आती है।। हम दोनो व्यापार कर बहुत पैसा कमा सकते हैं।। फैंटम टार्ज़न ... यह कौन हैं?।। हिन्दुस्तानी, बिल्लियों से क्यों डरते हैं।। आपको तो शर्म नहीं आनी चाहिये।।। लगता है, आप मुझे जेल भिजवाना चाहती हैं।। ऐसा करोगे तो, मैं बात करना छोड़ दूंगी।। भगवान की दुनिया - तभी दिखायी देगी जब उसकी खिड़की साफ हो।।


हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
(सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।:
Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. Click where 'Download' and there after name of the file is written.)

यह ऑडियो फइलें ogg फॉरमैट में है। इस फॉरमैट की फाईलों को आप -
  • Windows पर कम से कम Audacity, MPlayer, VLC media player, एवं Winamp में;
  • Mac-OX पर कम से कम Audacity, Mplayer एवं VLC में; और
  • Linux पर सभी प्रोग्रामो में - सुन सकते हैं।
बताये गये चिन्ह पर चटका लगायें या फिर डाउनलोड कर ऊपर बताये प्रोग्राम में सुने या इन प्रोग्रामों मे से किसी एक को अपने कंप्यूटर में डिफॉल्ट में कर लें।

About this post in Hindi-Roman and English




is post per kruger park se pilgrim's rest jaate samya raaste mein dekhne kee jgah 'lisbon fall' 'God's Window' kee charchaa hai. yeh hindi (devnaagree) mein hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.


This post talks about 'Lisbon's falls' and God's Window places to see on the way to Pilgrim's rest from Kruger park. It is in Hindi (Devanagari script). You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script.

सांकेतिक शब्द
Lisbon Falls, God's Window,
Kruger National Park, south africa, साउथ अफ्रीका, Travel, Travel, travel and places, Travel journal, Travel literature, travel, travelogue, सिक्किम, सैर सपाटा, सैर-सपाटा, यात्रा वृत्तांत, यात्रा-विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण,


Reblog this post [with Zemanta]

10 comments:

  1. आपके यात्रा वृत्तांत को पढने में अच्छा लगता है. हमारे पास (भारत में) दुनिया को दिखने के लिए बहुत कुछ है परन्तु हम सही तरीके से उन्हें प्रस्तुत नहीं करते. साफ़ सफाई और showcasing में हम पिछड़ जाते हैं.

    ReplyDelete
  2. बहुत बढिया यात्रा वृतांत लिखा है।आभार। आप की बात सही है भारत मे सफाई के मामले मे कोई ध्यान नही दिया जाता।ना तो सरकार ही कोई खास ध्यान देती है और ना ही यहाँ कि जनता।आपकी अगली पोस्ट की प्रतिक्षा रहेगी।

    ReplyDelete
  3. हम जाने कब सफाई के मामले में काबिले तारीफ होंगे?

    ReplyDelete
  4. आपकी लेखन शैली का अन्दाज़ बिल्कुल अलग है..चाहे वह यात्रा वृत्तांत हो या खत हो...टिप्पणी देने का समय रहे न रहे...मेरे विचार में पढ़्ना ज़्यादा महत्त्वपूर्ण है..

    ReplyDelete
  5. बहुत अच्छा लिखते हैं आप यात्रा वृत्तांत.सफाई की बात से मैं भी सहमत हूँ आपकी ..भारत में सुन्दर जगह की कमी नहीं है पर जिस तरह से वहां पर सफाई ही होती वह देख कर अच्छा नहीं लगता

    ReplyDelete
  6. सुब्रमण्यम जी से सहमत हूँ ..और भी एक समस्या की और ध्यान दिलाना चाहूंगी जिसे नक्सलवाद कहते हैं.

    ReplyDelete
  7. अच्छा लिखते हैं आप

    ReplyDelete
  8. बेहद खूबसूरत नजारा दिल खुश हो गया पढ़कर और तस्वीरें देखकर।

    ReplyDelete
  9. ati sunder yatra vritant!

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।