'रानी पद्मिनी फिल्म - बन्द करो' श्रंखला की पिछली कड़ी में चर्चा थी कि यदि रानी पद्मिनी काल्पनिक भी हो तब भी फिल्म में रानी पद्मिनी और अलाउद्दीन के बीच रोमांस नहीं दिखाया जा सकता है क्योंकि किसी भी कथा में वे रुमानी तौर पर नहीं जुड़ी थी। इस कड़ी में चर्चा है कि अलाउद्दीन के सपनों की दौड़ पर लगाम नहीं लगया जा सकता और इस फिल्म पर विवाद करना गलत है