Wednesday, August 14, 2019

कार में नंबर प्लेट, कभी नहीं

इस चिट्ठी में, 'स्टीव जॉब्स द लाइफ लेसनस् एंड रूल्स फॉर सक्सेस' नामक पुस्तक की समीक्षा है।

'स्टीव जॉब्स द लाइफ लेसनस एंड रूल्स फॉर लेसन्स्'  रोचक पुस्तक है। इस पुस्तक से, यह नहीं पता कि इसे किसने लिखा है या किसके द्वारा इसे प्रकाशित की गयी है पर सका कॉपीराइट 'Influential Individuals' के स्वामित्व में है।

इस पुस्तक में, स्टीव के बारे में एक दिलचस्प बात का जिक्र है। 


स्टीव के पास सुनहरी मर्सडीज़ थी लेकिन उसमें कभी नंबर प्लेट नहीं रहती थी। वे कैलिफोर्निया के उस कानून का फायदा उठाते थे जो कि किसी कार मालिक को अपनी नई कार पर नंबर प्लेट लगाने के लिए छः महीने का समय देता था। वे हर छः महीने में, उसी मॉडल की नयी सुनहरी मर्सडीज़ खरीद लिया करते थे। वे ऐसा कर सकते थे क्योंकि उनके पास नयी कार खरीदने के लिये पैसे होते थे। मुझे लगता है कि यह उनके विद्रोही व्यक्तित्व के अनुरूप था।

पुस्तक में इसका भी जिक्र है कि स्टीव कम वस्तुओं को रखने में विश्वास करते थे। जॉन स्कली पहले पेप्सी के सीईओ थे। उन्हें स्टीव एप्पल में लाये थे और कुछ समय तक वह एप्पल के सीईओ रहे। वे एक बार स्टीव के घर गए और उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ कि उसके घर में, एक सुन्दर अलंकृत लैंपशेड, एक कुर्सी, एक बिस्तर और एक बेहतरीन कलाकृति के अलावा कुछ नहीं था। पुस्तक में आगे कहा गया है कि उपभोक्तावाद से दूर रहने का तरीका, उन पर हिन्दुस्तान में रहने के कारण था।

लगता है, लेखकों ने अपने देश में अमीरों के घर को नहीं देखे 😁

यह एक बेहतरीन पुस्तक हैं, इसे अवश्य पढ़ें। यह आपको जीवन में आगे बढ़ने, मुश्किलों का सामना करने में सहायक होगी।


२००५ में, स्टीव जॉबस् ने, स्टैनफोर्ड विश्विद्यालय दीक्षांत समारोह में भाषण दिया था। यह बेहतरीन  है यदि आपने नहीं सुना तब अवश्य सुने।


 About this post in English and Hindi-Roman
This post in Hindi (Devnagri) is review of the book 'Steve Jobs the life lessons & Rules for Success'. You can translate it in any other language – see the right hand widget for converting it in the other script.

Hindi (Devnagri) kee is chhitthi mein, pustak 'Steve Jobs the life lessons & Rules for Success', kee sameeksha hai. ise aap kisee aur bhasha mein anuvaad kar sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

सांकेतिक शब्द  
Steve Jobs, Steve Jobs the life lessons & Rules for Success,
। book, book, books, Books, books, book review, book review, book review, Hindi, kitaab, pustak, Review, Reviews, science fiction, किताबखाना, किताबखाना, किताबनामा, किताबमाला, किताब कोना, किताबी कोना, किताबी दुनिया, किताबें, किताबें, पुस्तक, पुस्तक चर्चा, पुस्तक चर्चा, पुस्तकमाला, पुस्तक समीक्षा, समीक्षा,
जीवनी, जीवनी, जीवनीbiography
#HindiBlogging, #BookReview

No comments:

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है।