Wednesday, April 26, 2006

१३. ओपेन सोर्स सौफ्टवेर: परिवर्णी शब्द ( acronym)

पिछली पोस्ट: लोकप्रिय ओपेन सोर्स सौफ्टवेर| मैने पिछली पोस्ट पर यह भी जिक्र किया था कि मैं कभी इस बारे में बात करना चाहूंगा कि अच्छे या आसान सौफ्टवेर क्यों नहीं लोकप्रिय हो पाते कुछ साधारण और निम्न स्तर के सौफ्टवेर लोकप्रिय हो जाते हैं इसकी वृस्तित चर्चा तो फिर कभी करेंगे पर कुछ जानकारी यहां पर है|

जब हम लोग ओपेन सोर्स सौफ्टवेर की बात कर रहे हैं तो उन तीन परिवर्णी शब्द ( acronym) की बात कर ली जाय जो इस सम्बन्ध में प्रयोग किये जाते हैं
  • FOSS
  • FLOSS
  • LAMP

FOSS/ FLOSS
फ्री सौफ्टवेर, ओपेन सोर्स सौफ्टवेर है पर हर ओपेन सोर्स सौफ्टवेर, फ्री सौफ्टवेर नहीं है| फ्री सौफ्टवेर के लिये उसे जी.पी.एल. लाइसेंस के अन्दर प्रकाशित होना होगा पर ओपेन सोर्स सौफ्टवेर कई अन्य तरह के लाइसेंस के अन्दर भी प्रकाशित हो सकता है दोनों में अन्तर तो है पर सम्बन्ध भी गहरा है फ्री सौफ्टवेर से ही यह सब शुरू हुआ है इसलिये ऐसे सौफ्टवेर को Free Open Source Software या छोटे में FOSS कहा जाता है

यहां फ्री शब्द का अर्थ स्वतंत्रता से है पर फ्री शब्द का अर्थ बिना पैसे के भी होता है इसलिये फ्री शब्द का प्रयोग कुछ चक्कर में डाल देता है| फ्रेंच भाषा में दो अलग-अलग शब्द हैं
  • Gratis जिसका अर्थ बिना पैसे के होता है
  • Libre जिसका अर्थ स्वतंत्रता से होता है
इसलिये लोग अक्सर Free/Libre Open Source Software या FLOSS का प्रयोग करते हैं

LAMP
ओपेन सोर्स सौफ्टवेर के चार मुख्य स्तम्भ हैं:
  • Linux
  • Appache
  • MySQL
  • Python, Perl, PHP इत्यादि

लिनेक्स तथा एपैचे के बारे में पहिले चर्चा हो चुकी है| MySQL एक डटा-बेस प्रबंध करने का प्रोग्राम है| Python, Perl, PHP इत्यादि स्क्रिप्टिंग तथा प्रोग्राम लिखने की कमप्यूटर भाषायें हैं इन्हीं के पहले अक्षर को छोटा कर के LAMP शब‍द बना है| आने वाला कल हो सकता है कि इसी LAMP से उज्जवलित हो इसलिये ओपेन सोर्स सौफ्टवेर को किनारा न कीजिये, ध्यान में रखिये|

अगली बार – ओपेन सोर्स सौफटवेयर के महत्व के बारे में चर्चा करेगें|

No comments:

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है।