मैं agnostic (अज्ञेयवादी) हूं। मेरे विचार से—
- दूसरे से अपने प्रति जिस आचरण की आपेक्षा हो, वही आचरण दूसरे के साथ करना;
- जिस आचरण को अपना अन्त:मन ठीक कहे, उस आचरण का ही पालन करना;
- जिस आचरण को अपना अन्त:मन ठीक न कहे, उसको त्यागना—
Agnostic की हिन्दी अज्ञेयवादी ही है न? अंग्रेज़ी का शब्द इस लिये प्रयोग किया क्योंकि मैं agnostic के हिन्दी अर्थ के बारे में विश्वस्त नहीं था। पिछली बार धार्मिक शब्द के गलत प्रयोग पर आलोक जी ने गलती ठीक की थी। क्या Agnostic के हिन्दी शब्द की कोई पुष्टि करेगा?
लगता हैं आपने ' कम को ज्यादा समझना' के तहत लिखा लगता हैं. या अनुगुंज के लिए अलग से लिखने का प्लान हैं?
ReplyDelete