इस चिट्ठी में, दरियाये नूर (Ocean of light) और नूर उल ऎन (the light of eye) नामक हीरों की चर्चा है।
ईरान की महारानी के मुकट में जड़ा नूर उल ऐन |
इस चिट्ठी को सुनने के लिये नीचे प्लेयर के प्ले करने वाले चिन्ह ► पर चटका लगायें।
बकबक पर सुनने के लिये यहां चटका लगायें। यह पॉडकास्ट ogg फॉरमैट में है। यदि सुनने में मुश्किल हो तो ऊपर दाहिने तरफ का पृष्ट,
'बकबक' पर पॉडकास्ट कैसे सुने
देखें।
बकबक पर सुनने के लिये यहां चटका लगायें। यह पॉडकास्ट ogg फॉरमैट में है। यदि सुनने में मुश्किल हो तो ऊपर दाहिने तरफ का पृष्ट,
'बकबक' पर पॉडकास्ट कैसे सुने
देखें।
दरियाये नूर |
नूर उल ऎन भी हल्के गुलाबी रंग का हीरा है। और गोलकोण्डा की खदानों में मिला था इसका भार लगभग ६० कैरेट (१२ ग्राम) है।
यह दोनो हीरे मुगल राजाओं के पास थे। लेकिन १७३९ ई. में, ईरान के नादिर शाह इन हीरों को, कोहिनूर हीरे के साथ, लूट कर ईरान ले गया। इस समय यह दोनो वहीं के राज रत्न हैं।
१९६५ में कैनाडा की एक टीम ने ईरान के राज रत्नों पर शोध किया था। उनका अनुमान है कि यह दोनो रत्नो उस गुलाबी हीरे के हिस्से हो सकते हैं जो कि शाहजहां के सिंहासन में जडा था। इसका जिक्र फ्रांसीसी जौहरी एवं यात्री जीन बैप्टिस्ट तावरनिअर (Jean Baptistist Tavernier) ने Diamanta Grade table' नाम से किया है।
गोलककोण्डा किला और विश्वप्रसिद्ध हीरे
सांकेतिक शब्द
। Diamond, World famous diamond,
। Hindi, पॉडकास्ट, podcast,
बहुत सुन्दर लग रहा है गुलाबी हीरा.
ReplyDeleteभारत की सम्पदा हर ओर फैली है।
ReplyDeleteवाह! अद्भुत अलौकिक सौन्दर्य!
ReplyDeleteबहुत ही सुंदर ,बेहतरीन
ReplyDelete