इस चिट्ठी में, अच्छे पर्यावरणविद होने के लिये आवश्यक कदमों की चर्चा है।
विधायिका द्वारा विधान बनाए जाने या न्यायालय के प्रयासों के बाद भी, हमें न तो अच्छा पर्यावरण मिल सकता है न ही हरा-भरा समाज मिल सकता, जब तक हम इसमें सहायक न हो। इसके लिये, हमें व्यक्तिगत स्तर पर, एक अच्छा पर्यावरणविद होना पड़ेगा। एक अच्छे पर्यावरणविद बनने के लिये निम्न उपाय हैं।
- आप सामान ऐसे पैकेटों में खरीदिये जो फिर से प्रयोग हो सकें और उन्हें बार बार प्रयोग करें।
- शॉपिंग पर अपना बैग ले जायें।
- पेपर को बेकार न करें। दोनों तरफ प्रयोग करें।
- हो सके तो, लिफाफों को फाड़ कर, अन्दर की तरफ सादी जगह को, लिखने के लिये प्रयोग करें।
- सारे बेकार कागजों को पुनर्चक्रण (recycling) के लिये इकट्ठा करें।
- प्लास्टिक के पैकेटों का कम प्रयोग करें। सब्जी, फल या मांस को सुरक्षित रखने के लिये प्लास्टिक की जरूरत नहीं।
- उन उत्पादनों को लें, जो हर बार पुनः फिर से भरने वाले पैकटों में मिलते हों। यदि आपकी प्रिय वस्तु ऐसे पैकेटों में न आती हो तो कम्पनी को इस तरह के पैकेटों में बेचने के लिये लिखें।
- खाने की वस्तुओं को हवा-बन्द बर्तनों में रखें। उन्हें चिपकती हुई प्लास्टिक में रखने की जरूरत नहीं।
- पेट्रोल बचायें, प्रदूषण कम करें।
- अपने सहयोगियों और पड़ोसियों के साथ कार पूल कर प्रयोग करने का प्रयत्न करें।
- बिना बात बिजली का प्रयोग न करें - बत्ती की जरूरत न हो तो बन्द कर दें।
- पेड़ों, जंगलों के कटने को रोके। इनके कटने के खिलाफ लोगों को जागरूक करें।
- पुनरावर्तित (recycled) वस्तुओं का प्रयोग करें।
- ऐसे बिजली के उपकरण प्रयोग करें जो कम बिजली खर्च करते हों। इस समय इस तरह के नये तकनीक पर बने बल्ब आ रहें हैं। उनका प्रयोग करें।
- पर्यावरण-अनुकूल उत्पादकों (environment friendly products) का प्रयोग करें।
भूमिका।। विश्व पर्यावरण दिवस ५ जून को क्यों मनाया जाता है।। टिकाऊ विकास और जनहित याचिकाएं क्या होती हैं।। एहतियाती सिद्घांत की मुख्य बातें क्या होती हैं - वेल्लौर केस।। नुकसान की भरपाई, प्रदूषक पर - एन्वायरो एक्शन केस।। राज्य प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षणकर्ता है।। वन, वृक्ष, और जैव विविधता का संरक्षण - आवश्यक।। जोखिम गतिविधि - पीड़ित मुआवजा का अधिकारी।। पर्यावरण, न्यायालय और सिद्धान्त।। पर्यावरण एवं वन्य जीवों पर अधिनियम।। पर्यावरण, प्रदूषण, वन, वन्य जीवों एवं जैव विविधता - अधिनियम एवं समबन्ध।। पर्यावरण एवं प्रदूषण - भूले हुए उपचार।। अच्छे पर्यावरणविद होने के लिये आवश्यक कदम।।
सांकेतिक शब्द
। good environmentalist,
। पर्यावरण, environment, Ecology, Environment (biophysical), Natural environment, Environmental movement, Environmentalism, Environmental science,
।हिन्दी,
लोग ज्ञानी तो हैं , बस पालन ही नहीं करते
ReplyDeleteaap ke prayas ko hardik sarahna
ReplyDeleteअच्छे वर्केबल सुझाव
ReplyDelete