Saturday, January 23, 2021

मगर दिखे पर घड़ियाल नहीं

इस चिट्ठी में, राष्ट्रीय चम्बल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य में दिखे, जानवरों और चिड़ियों की चर्चा है।

मगर

 चम्बल अभयारण्य

राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य और मेला कोठी।। मगर दिखे पर घड़ियाल नहीं।। स्वच्छ भारत अभियान - बिना हमारी भागीदारी के नाकामयाब है।।

 प्राणी-जगत (Anumal Kingdom) के, सरीसृप (Reptile) वर्ग (Class) का, एक गण (Order) का नाम क्रॉकडिलिया है। यह लगभह ७५० लाख साल पहले पृथ्वी में आये और पक्षियों के साथ इनका सबसे नजदीकी रिश्ता है। इस समय, इनकी २४ प्रजातियां हैं जो तीन कुल (Family) में बंटी हैं। इसमें से तीन प्रजातियां - मगर या मगरमच्छ (mugger crocodile or marsh crocodile), खाराजल मगरमच्छ (saltwater crocodile), और घड़ियाल (gavialis gangeticus or gavial) - अपने देश में पाये जाते हैं।

घड़ियाल

खाराजल मगरमच्छ, क्रॉकडिलिया वर्ग का सबसे बड़ा सरीसृप है। घड़ियाल अपने देश मे पायी जाने वली तीनो प्रजातियों में सबसे छोटा है। 

चित्र में पीछे चंबल का बीहड़ और पानी में मिट्ठी के दायें तरफ कछुआ

चम्बल घड़ियाल वन्यजीव अभयारण्य में मगर और घड़ियाल दोनो मिलते हैं। हमें बहुत से मगर, धूप सेकते दिखायी पड़े, पर घड़ियाल नहीं। उस दिन हवा चल रही थी। हमारे गाइड के अनुसार, जब हवा चलती है तो घड़ियाल पानी के अन्दर चले जाते हैं। हांलाकि एक घड़ियाल के थूथन के आगे, ऊपर का हिस्सा, पानी से निकला देखायी पड़ा। वहां पर हमें, गंगा सूंस (Dolphin) भी दिखायी पड़ी और बहुत सारे कछुऐ। 
सुरखाब या चकवा

हिन्दी का एक मुहावरा हृै 'सुरखाब के पर'। यह किसी अद्वितीय गुण, विशेषता या विलक्षणता को बताने के लिये प्रयोग में लाया जाता है। सुरखाब सुनहरे रंग का पक्षी है, जिसे को चकवा या चक्रवाक (Ruddy Sheldrake) भी कहा जाता है। इस मुहावरे का कारण शायद इस पक्षी के सुन्दर रंग की छटा के कारण है। इस मुहावरे के बारे में आप शब्दों के सफर में यहां विस्तार से पढ़ सकते हैं। वहां, हमने  बहुत सारे इन पक्षियों को देखा।

सुरखाब के अलावा, वहां बहुत अन्य तरह तरह के पक्षियों को भी देखने का अवसर मिला।  उन में से कुछ के चित्र यहां डाल रहा हूं। गाइड ने उनके नाम भी बताये थे लेकिन लिख नहीं पाया और अब याद भी नहीं रहे। मुझे प्रसन्नता होगी यदि कोई पाठक उनके नाम लिख सके






इस चिट्ठी में कुछ चित्र मेरे और कुछ वहां के गाइड गजेन्द्र के लिये हुऐ हैं और उसी के सौजन्य से हैं।
 
About this post in Hindi-Roman and English 
This post in Hindi (Devnagri script) is about animals and birds seen in 'National Chambal Gharial Wildlife Sanctuary'. You can read translate it into any other  language also – see the right hand widget for translating it.

hindi (devnagri) kee is chitthi mein,  'National Chambal Gharial Wildlife Sanctuary' mein dikhe janvron aur pkshion kee charchha hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

सांकेतिक शब्द

National Chambal Sanctuary, राष्ट्रीय चम्बल अभयारण्य

।  Crocodilia, Mugger crocodile, Saltwater crocodile, Gharial, Ruddy shelduck,

 

No comments:

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है।