Tuesday, March 07, 2006

ओपेन सोर्स सौफ्टवेर एवं हिन्दी ब्लौगिंग

लिन्कस, विन्डोस की तरह कमप्यूटर को चलाने के लिये एक औपरेटिंग सिस्टम है तथा फायरफौक्स, इन्टरनेट एक्सप्लोरर की तरह इन्टरनेट पर जाने के लिये का प्रोग्राम है| यह दोनो औपेन सोर्स है; ओपेन सोर्स सौप्टवेर का महत्व अपनी जगह है (यहां देखें) : इसलिये मैं, कमप्यूटर का जानकार न होते हुये भी, इन्ही पर काम करता हूं| मैं ओपेन सोर्स सौप्टवेर के महत्व के बारे में आगे कभी अवश्य चर्चा करना चाहूंगा पर अभी में ओपेन सोर्स सौप्टवेर में काम करने से हिन्दी ब्लौगिंग के स्न्दर्भ में आयी कुछ मुशकिलों के बारे में बताना चाहूंगा| शायद कोई कमप्यूटर या हिन्दी ब्लौगिंग का जानकार मेरी मदद करे|

मैने हिन्दी में ब्लौगिंग अभी अभी शुरू की है, कुछ पोस्ट भी किया| कुछ लोगों ने उसकी कमी को बताया|


पहली कमी तो यह है की इ की छोटी मात्रा गलत लगी है| यह गलती फायरफौक्स पर काम करने के कारण हुई| यदी लिन्कस में फायरफौक्स में हिन्दी का कोई पेज़ देखें तो आपकी समझ में आयेगा| उसमें 'दिन' देखने में 'दनि' लगता है| मैनें इसे हटाने के लिये 'िदन' करके लिखा, यह लिन्कस फायरफौक्स में तो ठीक दिखायी पड़ने लगा पर किसी और वेब ब्राउसर में उसी तरह से दिखा जैसा लिखा है|


दूसरी कमी आधे अक्षर की है आधे अक्षर तो बाकी वेब ब्राउसर पर तो ठीक लगतें हैं पर लिन्कस के फायरफौक्स में पूरे अक्षर के नीचे हलन्त लगा दिखायी पड़ता है|


यह दोनो कमी लिन्कस
में ओपरा में भी है पर लिन्कस के दूसरे वेब ब्राउसर कौनकरर पर नही है| फायरफौक्स पर काम करने का फायदा यह है कि यह सब तरह के औपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है तथा सारे वेब ब्राउसरों में सबसे स्थिर है|

तीसरी कमी तो नही कहनी चाहिये पर तीसरी बात यह है कि लिन्कस तथा विन्डोस की मशीन में यदी फायरफौक्स में भी देखें तो अन्तर है अभी मेरी समझ मे नही आ रहा है कि इसे कैसे दूर करें|

3 comments:

  1. आप कौन सा लिनक्स काम में ला रहे हैं? उसका उद्धरण क्या है? लिनक्स पर हिन्दी बहुत बढ़िया दिखती है - http://alok.livejournal.com/1965.html#cutid1 - यहाँ देखिए यह छवि फ़ेडोरा कोर 4 की है, ग्नोम में। फ़ेडोरा के साथ उपलब्ध ब्राउज़र से, कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
    साथ ही http://www.indlinux.org/wiki/index.php/Downloads - इण्डलिनक्स को भी देखें।

    ReplyDelete
  2. Anonymous6:26 pm

    helloo sir
    hum ko hamara computer pa linux install karna ha .... aap ka pass koi downlod link ho to bata da
    thx
    bhavesh_maheshwari@gmail.com

    ReplyDelete
  3. फेडोरा http://fedora.redhat.com/ से डाउनलोड कर सकते हैं

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।