इस चिट्ठी में महिलाओं की सुन्दरता के बारे में कहे गये ऑड्री हेपबर्न के शब्द हैं। हांलाकि, यह पुरुषों के लिये भी सच हैं।
फिल्म रोमन हॉलीडे में ऑड्री हेपबर्न |
बचपन में हमें, हिन्दी फिल्म देखने की मनाही थी। हिन्दी में केवल बच्चों का शो ही देख सकते थे। लेकिन अंग्रेजी फिल्में देख सकते थे। इसलिये बचपन अंग्रेजी फिल्में देखते ही बीता। हांलाकि अब अंग्रेजी फिल्में देखने को तरस जाते हैं। डबिंग के कारण, अब तो विदेशी भी हिन्दी बोलते नजर आते हैं जो मुझे अटपटा सा लगता है।
बचपन में मेरी प्रिय कलाकारा ऑड्री हेपबर्न थीं। मैंने 'हमने जानी है रिश्तों में रमती खुशबू' श्रृंखला के अन्तर्गत, उनके बारे में 'अनन्त प्रेम' एवं उनकी प्रसिद्ध फिल्म 'रोमन हॉलीडे' के बारे में भी लिखा था।
ऑड्री हेपबर्न का चित्र मेरे कमरे की दीवालों पर बहुत समय तक रहा। बाद में जब हिन्दी फिल्में देखना शुरु किया तब वहीदा रहमान भी पसन्द आने लगीं - उनका भी चित्र कुछ दिनो तक दीवालों पर रहा।
फिल्म 'माई फेयर लेडी' में |
'For attractive lips, speak words of kindness.
खूबसूरत ओठ के लिए विन्रमता के शब्द बोलें।
For lovely eyes, seek out the good in people.
खूबसूरत आँखों के लिए, लोगों में अच्छाइयाँ ढूंढो।
For a slim figure, share your food with the hungry.
खूबसूरत काया के लिए अपने भोजन को जो भूखे हों उनमें बांटे।
For beautiful hair, let a child run his or her fingers through it once a day.
खूबसूरत बालों के लिए दिन में, एक बार किसी छोटे बच्चे एवं बच्चियों से बाल में अंगुली फिरवायें।
For poise, walk with the knowledge that you never walk alone.
खूबसूरत चाल के लिये, यह सोच कर चलें कि आप अकेले नहीं हैं।
Remember, if you ever need a helping hand, you'll find them at the end of each of your arms. As you grow older, you will discover that you have two hands, one for helping yourself, the other for helping others.
याद रखें कि यदि आपको कभी किसी की मदद की आवश्यकता हो उन्हें अपने दोनों कंधों के अन्त में पायेगे। जैसे, जैसे आप अधिक आयु के होगें आपको ज्ञात होगा कि आपके पास दो हाथ हैं जिसमें कि और एक हाथ आपके स्वयं के मदद के लिए तथा दूसरा, दूसरों की मदद के लिए है।
The beauty of a woman is not in the clothes she wears, the figure that she carries, or the way she combs her hair. The beauty of a woman must be seen from in her eyes, because that is the doorway to her heart, the place where love resides.
स्त्री की खूबसूरती उनके कपड़ों या उनके शरीर में या किस तरह से बाल झाड़ती है उससे नहीं है। उनकी खूबसूरती उनकी आँखों में देखी जा सकती है। यही रास्ता उनके दिल तक पहुंचने का है। जहां पर प्यार निवास करता है।
The beauty of a woman is not in a facial mode, but the true beauty in a woman is reflected in her soul. It is the caring that she lovingly gives, the passion that she shows.
औरतों की खूबसूरती उनके चेहरों से नहीं होती है परन्तु उनकी आत्मा से झलकती है। उनकी खूबसूरती प्रेमपूर्वक दूसरों का ध्यान और ख्याल रखने के जोश में है।
The beauty of a woman grows with the passing years.
समय बीतने के साथ औरतों की खूबसूरती और बढ़ती है।'
ऑड्री हेपबर्न ने, न केवल कहा पर अपने कहे पर अमल भी किया। वे बहुत सालों तक (UNICEF) के साथ संबन्धित रहीं और उसके लिये काम किया। इन सब बातों ने उन्हें कितना सुन्दर बनाया, यह इस चित्र से पता लगता है।
यह चित्र उसी ईमेल के साथ आया था। |
मुझे मालुम है कि आप यहां ऑड्री हेपबर्न के बारे में पढ़ने नहीं आये थे। इस शीर्षक से तो आप लक्स साबुन के विज्ञापन का सोच कर आये थे तो देखिये और सुनिये इसके नये प्यारे से विज्ञापन के साथ ऐशर्वया और अभिषेक के विचार।
शायद यह भी सच हो। लेकिन ऑड्री हेपबर्न का कहना अवश्य सच है।
सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।:
Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. his will take you to the page where file is. Click where ‘Download’ and there after name of the file is written.)
- साइबर कानून क्या होता है: ►
- इंडिपेंडेंटस डे और साईबर अपराध: ►
'मेरे पॉडकास्ट बकबक पर नयी प्रविष्टियां, इसकी फीड, और इसे कैसे सुने।
सांकेतिक शब्द
culture, Family, Inspiration, life, Life, Relationship, जीवन शैली, समाज, कैसे जियें, जीवन, दर्शन, जी भर कर जियो,
खूबसूरती का राज खूबसूरत तरीके से बाँटने के लिए शुक्रिया...कोशिश की जा सकती है थोड़ा खूबसूरत हम भी हो जाएं....
ReplyDeleteसच कही, असली सौन्दर्य यही है।
ReplyDeleteआड्री हेपबर्न के विचार सचमुच बहुत खूबसूरत हैं उतने ही जितनी खूबसूरत वे रहीं! आपकी सौन्दर्यपरक दृष्टि से क्या मैं वाकिफ नहीं ?
ReplyDeleteशरीर के अंगों की एक ऐसी ही श्रेष्टता संस्कृत के श्लोक में कही गयी है
श्रोतम श्रुतैनेव न तू कुंडलेन
दानेन पार्णिन न तु कंकडेन
विभाति कायः करुणा पराणाम
........................................
मतलब कानों की शोभा कुंडल पहनने से नहीं श्रुतियों (श्रेष्ठ बातों ) को सुनने में है
हाथ की सुन्दरता कंगन से नहीं दान देने में है ..और सारे शरीर की लोक सेवा से न कि चन्दन के लेप से है
उम्दा पोस्ट ... सच कहा है आपने .. असली सौंदर्य ये ही है ..
ReplyDeleteउनके उद्गार प्रेरक हैं।
ReplyDeleteपोस्ट बहुत अच्छी लगी जी, आभार
प्रणाम
आड्री हेपबर्न की सोच वन्दनीय हैं.
ReplyDeleteबड़ी खूबसूरत बातें कहीं..
ReplyDeleteलाजवाब अन्दाजे-बयां.
ReplyDeleteऔड्री हेपबर्न और वहीदा रहमान मेरी भी तो पसन्दीदा कलाकारा रही हैं .बहुत सुन्दर सोच भी है .
ReplyDeleteवाह। ये तो भीतर की ख़ूबसूरती की बात हुई।
ReplyDelete