इस चिट्ठी में, ऑरलोव हीरे की चर्चा है।
ऑरलोव हीरा - राजदण्ड में - चित्र इस वेबसाइट से |
इस चिट्ठी को सुनने के लिये, नीचे प्लेयर के प्ले करने वाले चिन्ह ► पर चटका लगायें।
बकबक पर सुनने के लिये, यहां चटका लगायें। यह पॉडकास्ट ogg फॉरमैट में है। यदि सुनने में मुश्किल हो तो ऊपर दाहिने तरफ का पृष्ट,
'बकबक' पर पॉडकास्ट कैसे सुने
देखें।
ऑरलोव हीरा १८९.६२ कैरेट (३७.९ ग्राम) का है। यह भारत में मिला था पर पता नहीं चलता कि यह कहां और कब मिला। १८वीं शताब्दि में, यह हीरा श्री श्रीरंगम तिरुचिरपाल्ली (Srirangam, Tiruchirapalli) तामिलनाडू में स्थित रंगानाथास्वामी मन्दिर (Sri Ranganathaswamy Temple) के मुख्य देव विष्णु की आंख था। कहा जाता है कि एक फ्रांसीसी ने इसे चोरी करने की योजना बनायी। वह पहले हिन्दू बना और बहुत साल तक इस मन्दिर में पूजा करता रहा। १७५० ईसवी में इसे चोरी कर वह चेन्नई भाग गया और अंग्रेजी सेना की सुरक्षा में रहा।
इसके बाद यह हीरा एक व्यापारी से दूसरे तक होते हुऐ ग्रिगोरी ऑरलोव (Grigory Orlov) के पास पहुंचा जिसका प्रेम प्रसंग कैथरीन-II (Catherine-II) के साथ था। जब कैथरीन का झुकाव एक अन्य सेना के अधिकारी की तरफ होने लगा तब उसका प्रेम वापस पाने के लिये यह हीरा उसे भेंट किया।
कैथरीन ने इस हीरे को राजदण्ड का हिस्सा बना दिया। यह इसका मुख्य हीरा है। इस समय, यह मॉस्को क्रेमलिन में, राज हीरों के रूप में रखा है।
गोलककोण्डा किला और विश्वप्रसिद्ध हीरे
भूमिका।। गड़ेरिया की पहाड़ी यानि गोलकोण्डा।। कोहिनूर हीरा -पुरषों की लिये विपदा।। हिन्दुस्तानी गुलाबी हीरे, ईरान की शान।। नेपोलियन की तलवार में जड़ा - भारतीय हीरा।। भारतीय हीरा - स्पेन की राजकुमारी का दहेज।। विष्णु की आंख, बनी बनी रूस का राजदण्ड।
About this post in Hindi-Roman and English
सांकेतिक शब्द
। Diamond, World famous diamond, Golconda,
। Hindi, पॉडकास्ट, podcast,
रोचक और जानकारीपूर्ण ....हीरों की खोज कहाँ कहाँ ले जा रही है :)
ReplyDeleteकितनी धन-सम्पदा चोरी हुई है भारत से. यह सब तो वापस आना चाहिये.
ReplyDeleteबहुत अच्छी पोस्ट ... आभार ... :)
ReplyDeleteएक और भारत की धरोहर..
ReplyDeleteजिस प्रकार भूसे से सुई ढूँढी जाती है उसी प्रकार आप भी रोचक एवं नवीन जानकारी देते है.
ReplyDeleteनवीन एवं रोचक जानकारी के लिए आभार आपकी नयी पोस्ट का हमें हमेशा इन्तजार रहता है
ReplyDelete