इस नयी श्रंखला में, न्यायालयों एवं संसद के द्वारा पर्यावरण एवं प्रदूषण को दूर करने के लिये उठाये गये कदम और बनाये गये कानून की चर्चा है।
इसमें यह भी चर्चा है कि इसके लिये हम व्यक्तिगत स्तर पर क्या कर सकते हैं।
कुछ साल पहले हम कश्मीर गये थे। वहां श्रीनगर में, मेरी मुलाकात फिनलैण्ड से आयी दन्त चिकित्सक हेलगा कैटरीना से हुई।
हेलगा कैटरीना को भारत अच्छा लगता है वह तीसरी बार यहां आयी थी। वे तलाकशुदा हैं और उनका एक लड़का और एक लड़की है पर वे भारत नहीं आये। उन्हें यहां की गंदगी, प्रदूषण से घबराहट होती है (देखें लेख 'पृथ्वी पर स्वर्ग-कश्मीर' यात्रा)।
यदि हम चाहते हैं कि लोग हमारे देश आयें तो जरूरी है कि हम गन्दगी को दूर रखें; प्रदूषण न हो; और पर्यावरण अच्छा रहे। यह केवल इसलिये जरूरी नहीं है कि हमारे यहां पर्यटक आयें पर इसलिये भी कि हमारे आने वाले पीढ़ियों का भविष्य सुनहरा रहे।
गन्दगी न हो, प्रदूषण न हो, और पर्यावरण अच्छा रहे इसके लिये हरियाली का रास्ता ही सबसे अच्छा है। हरित पथ ही, उचित है। आइये देखें कि इस पथ पर चलने के लिये,
- न्यायालयों ने किस तरह के फैसले दिये,
- संसद ने कैसे कानून बनाये, और
- इसके लिये, हम व्यक्तिगत स्तर पर क्या कर सकते हैं।
हरित पथ ही राजपथ है
भूमिका।।
सांकेतिक शब्द
। Ecology, Environment (biophysical), Natural environment, Environmental movement, Environmentalism, Environmental science,
।हिन्दी,
रोचक और जानकारीपूर्ण होगी यह श्रृंखला
ReplyDeleteमेरे ख्याल से साइकल का इस्तेमाल दुबारा शुरू कर देना चाहिए.
ReplyDeleteThanks for starting this much awaited series on environmental issues . Looking forward to it .
ReplyDeleteहम उत्सुकता से इस राजपथ में आपके पीछे पीछे चल रहे हैं।
ReplyDeleteअब एक नयी क्रांति की जरुरत है पर्यावरण क्रांति की ।
ReplyDelete