इस चिट्ठी में, एसीमोव के द्वारा लिखी, रोबोट और गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला के बारे में चर्चा है।
ऐसीमोव ने एक रोबोट कहानी कहानी 'द बाइसंटीनिएल मैन' (The Bicentennial Man) लिखी थी। इसे बाद में बढ़ा कर 'द पॉज़िट्रॉनिक मैन' (The Positronic Man) नाम से उपन्यास प्रकाशित किया। इस उपन्यास पर एक फिल्म 'बाइसंटीनिएल मैन' (Bicentennial Man) बनी है।
'बाइसंटीनिएल मैन'फिल्म में, रॉबिन विलिएमस् ने रोबोट एंड्रयू का किरदार निभाया है। इस फिल्म का अन्त, पुस्तक से बदला है। यह एक युवती तथा रोबोट के बीच प्यारी सी प्रेम कहानी है।
एसीमोव ने गैलेक्टिक एम्पायर श्रृंखला भी लिखी। 'द करेन्ट्स ऑफ स्पेस' (The currents of Space) इसका सबसे पहला उपन्यास है हांलाकि इसे सबसे अन्त १९५२ में लिखा गया। इस कड़ी में अन्य उपन्यास १९५० में 'पेबेल इन द स्काई' (The Pebble in the Sky) और १९५१ में, 'द स्टॉर लाइक डस्ट' (The Star Like Dust) लिखे गये।
अगली बार हम लोग, फाउंडेशन श्रंखला के बारे में चर्चा करेंगे।
विज्ञान कहानी और विज्ञान लेखकों में सिरमौर - आइज़ैक एसीमोव
भूमिका।। 'कलार्क-एसीमोव' संधि।। आश्चर्य नहीं, आइज़ैक अच्छा कर रहा है।। एसीमोव द्वारा लिखित श्रंखलाऐं।। एसीमोव के द्वारा लिखित स्वतंत्र कहानियां।। रोबोट और गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला।। फाउन्डेशन श्रृंखला - विज्ञान कहानियों में सबसे अच्छी।। एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाएं।। जब रात हुई।। एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं जीवनी।। रोबोटिक्स के तीन नियम।। अनुच्छेद ३७० और आइज़ैक एसिमॉव।।
सांकेतिक शब्द
। The Robot series, Galactic Empire novels,। आइज़ैक एसीमोव, Isaac Asimov home page,
। जीवनी, जीवनी, जीवनी, biography,
। Hindi, Devnagri, हिन्दी, देवनागरी,
थ्री ला आफ रोबोटिक्स इस उर्वर मेधा की ही देन है
ReplyDelete