Saturday, December 07, 2013

एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाएं

इस चिट्ठी में, एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाओं की चर्चा है।
एसिमोव अपनी दूसरी पत्नी जेनेट के साथ - चित्र फोटोबकेट सेे

मैंने अभी तक एसिमोव के द्वारा लिखी तीन श्रंखलाओं की चर्चा की है। इनके अतिरिक्त एसिमोव ने चार अन्य श्रंखलायें भी लिखीं हैं। वे हैं,

  1. पौल फैंच नाम से लकी स्टार (Lucky Starr) श्रंखला;
  2. अपनी दूसरी पत्नी जेनेट के साथ, नॉरबी श्रंखला;
  3. ब्लैक विडोअरस् श्रंखला; और 
  4. मिस्ट्रीस् श्रंखला।
लेकिन यह श्रंखलाएं, उतनी रोचक नहीं हैं जितनी की उनकी पहली तीन श्रंखलाएं या उनकी लघु विज्ञान कहानियां

एसिमोव ने अपनी कहानियों के लिये सहज विषयों को चुना। उनके लिखने का तरीका भी सहज और आसानी से समझ से आने वाला है।

आर्थर सी क्लार्क की लिखी फिल्म '२००१ स्पेस ऑडेसी' (2001 Space Odyssey) के बारे में कहा जाता है कि,

'यदि आपने इसे पहली बार देखकर ही समझ लिया तो यह फिल्म असफल है'।
एसिमोव की कहानियों में, इस तरह की कोई बात नहीं है। उनकी कहानियां, समझने में आसान और तेज चलने वाली हैं।

इस श्रंखला की अगली कड़ी में, उनके द्वारा विज्ञान पर लिखी पुस्तकों पर चर्चा।

विज्ञान कहानी और विज्ञान लेखकों में सिरमौर - आइज़ैक एसीमोव
भूमिका।। 'कलार्क-एसीमोव' संधि।। आश्चर्य नहीं, आइज़ैक अच्छा कर रहा है।। एसीमोव द्वारा लिखित श्रंखलाऐं।।  एसीमोव के द्वारा लिखित स्वतंत्र कहानियां।। रोबोट और गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला।। फाउन्डेशन श्रृंखला - विज्ञान कहानियों में सबसे अच्छी।। एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाएं।। जब रात हुई।। एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं जीवनी।। रोबोटिक्स के तीन नियम।। अनुच्छेद ३७० और आइज़ैक एसिमॉव।। 
 
About this post in Hindi-Roman and English
This post in Hindi (Devnagri script) is about series, other than those already discussed, that are written by Isaac Asimov. You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script.

hindi (devnagri) kee yeh chitthi, Isaac Asimov ke dvara likhee anya shrankhlaon kee charchaa hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. iske liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

सांकेतिक शब्द
Lucky star series, Norby Chronicles, Black widowers,
आइज़ैक एसीमोव, Isaac Asimov home page,
जीवनी, जीवनी, जीवनीbiography,
। Hindi, Devnagri, हिन्दी, देवनागरी,

2 comments:

  1. अगली पोस्ट का इंतजार ।

    ReplyDelete
  2. पढ़ रहा हूँ यह रुचिकर कड़ी -आगे की उत्कंठा है

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।