Wednesday, November 22, 2017

इस किताब का क्या नाम है


इस चिट्ठी में वेनिस यात्रा की चिट्ठी में पूछी गयी पहेली के हल के साथ Raymond Smullyan की लिखी पुस्तक What is the name of the book पुस्तक की चर्चा है, जहां पर मैंने इस पहेली को पढ़ा था। 
इसके साथ मर्चेंट ऑफ वेनिस से, अंग्रजी भाषा के दो लोकप्रिय जुमलों की चर्चा है।

युरोप यात्रा


शेक्सपीयर की रचनायें अद्वितीय हैं और मर्चेंट ऑफ वेनिस भी। अंग्रेजी भाषा के कुछ प्रसिद्ध जुमले भी इसी से प्रसिद्ध हुऐ हैं।

कहानी में,  पोर्शिया की शादी उससे होनी थी जो यह बता सके कि उसका चित्र किस सिंगारदान में है। इन सिंगारदान के बाहर कुछ लिखा था जो संकेत देता था कि उसमें क्या है। पोर्शिया का हांथ मांगने, सबसे पहले, मोरॉको का राजकुमार आता है और वह सोने का सिंगारदान चयन करता है। लेकिन उसमें पोर्शिया का चित्र नहीं है तब वह कहता है,

'All that glitters is not gold; Often have you heard that told.
सब चमकने वाला सोना नहीं होता; यह बात अक्सर हमने सुनी है।

यहीं से बनी है कहावत 'All that glitters is not gold'. दूसरा जुमला 'love is blind' भी इसी नाटक से लोकप्रिय हुआ है।

शाइलॉक और जेसिका - मॉरिसी गॉटिलिब का चित्र विकिपीडिया से

मर्चेंट ऑफ वेनिस में जेसिका शाइलॉक की बेटी है। वह लॉरेंज़ो से प्रेम करती है और बाद में, उसी के साथ भाग जाती है। एक बार वह लड़कों के कपड़े पहन कर अपने प्रेमी को देखने जाती है पर उसे अपने ऊपर शर्म आती है, तब वह कहती है,
'But the love is blind and lovers cannot see. The pretty follies that themselves commit.'
लेकिन प्यार अंधा होता है। लोग अपने प्यार की कमियों को नहीं देख पाते।
आइये अब चलते हैं - पिछली बार पूछी गयी पहेली पर।

मैंने पिछली बार पूछा था कि आधुनिक पोर्शिया कुछ फर्क है। वह, उस पुरुष से शादी करना चाहती जो बुुद्धिमान हो। उसने तीनों  सिंगारदान पर निम्न वक्तव्य लिखे,

  • सोने वाले में - चित्र इस सिंगारदान में है।
  • चांदी वाले में -  चित्र इस सिंगारदान में नहीं है।
  • सीसे वाले में - चित्र सोने वाले सिंगारदान में नहीं है।
पोर्शिया ने बताया कि अधिक से अधिक केवल एक वक्तव्य ही सही हो सकता है। अब उससे शादी करने के लिये कौन सा सिंगारदान चुनना चाहिये?

मैंने यह पहली
Raymond Smullyan की लिखी पुस्तक What is the name of the book से ली है। पुस्तक में एक अध्याय The Mystery of Portia's Casket नाम से है। ऊपर लिखी पहेली उसकी सबसे पहली और सबसे आसान पहेली है इसके बाद इससे कठिन पर इसी के दूसरे रूप में कई पहेलियां हैं।

इस तरह की पहेलियों का हल निकालने का सबसे आसान तरीका है कि आप एक एक करके मान कर चलें कि चित्र किसी सिंगारदान में है। फिर देखें कि एक ही वक्तव्य सही होने की शर्त कब सही बैठती है। आप देखेंगे यदि चित्र चांदी के सिंगारदान में हो तो ही एक व्कतव्य सही होने की शर्त सही बैठती है अन्यथा नहीं।


What is the name of the book पहेलियों की बहुत अच्छी पुस्तक है यदि आपको पहेलियों पसन्द हों तो इसे पढ़ें। अपने मुन्ने, मुन्नी को पढ़ने के लिये दें। उनका दिमाग तेज होगा।

अगली बार हम लोग मिलान चलेंगे और देखेंगे कि चर्च जाते समय लोग बायें क्यों चले जाते हैं।




About this post in Hindi-Roman and English

is post mein, pichhlee baar poochhee gayee phelee ke hal ke saath angrejee ke do prasidh jumlon aur Raymond Smullyan kee likhee pustak 'What is the name of the book' kee charchaa hai. yeh hindi (devnaagree) mein hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

This post of Hindi (Devanagari script) is about the book 'What is the name of the book' by Raymond Smullyan,  solution of last time puzzle along with two famous saying of English language popularised by Merchant of Venice.  You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script.

सांकेतिक शब्द  
  #हिन्दी_ब्लॉगिंग 
Travel, Travel, travel, travel and places, Travel journal, Travel literature, travelogue, सैर सपाटायात्रा वृत्तांत, यात्रा-विवरण, सैर-सपाटा, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण,
puzzle, पहेली, गणित/पहेली,
।  book, book, books, Books, books, book review, book review, book review, Hindi, kitaab, pustak, Review, Reviews, science fiction, किताबखाना, किताबखाना, किताबनामा, किताबमाला, किताब कोना, किताबी कोना, किताबी दुनिया, किताबें, किताबें, पुस्तक, पुस्तक चर्चा, पुस्तक चर्चा, पुस्तकमाला, पुस्तक समीक्षा, समीक्षा,
Merchant of Venice, William Shaskpere, Portia, Jesica, Raymond Smullyan, What is the name of the book,

No comments:

Post a Comment

आपके विचारों का स्वागत है।