इस चिट्ठी में वेनिस यात्रा की चिट्ठी में पूछी गयी पहेली के हल के साथ Raymond Smullyan की लिखी पुस्तक What is the name of the book पुस्तक की चर्चा है, जहां पर मैंने इस पहेली को पढ़ा था।
इसके साथ मर्चेंट ऑफ वेनिस से, अंग्रजी भाषा के दो लोकप्रिय जुमलों की चर्चा है।
इसके साथ मर्चेंट ऑफ वेनिस से, अंग्रजी भाषा के दो लोकप्रिय जुमलों की चर्चा है।
युरोप यात्रा
सच तो शेर, झूट तो पेशेवर लड़ाका - क्या बोले (रोम यात्रा)।। फांसी चढ़ने के लिये आया हूं (पिछली पहेली का हल)।। यह केवल फिल्मों में होता है - वास्तविक जीवन में नहीं (वेनिस यात्रा)।। इस किताब का क्या नाम है।।
शेक्सपीयर की रचनायें अद्वितीय हैं और मर्चेंट ऑफ वेनिस भी। अंग्रेजी भाषा के कुछ प्रसिद्ध जुमले भी इसी से प्रसिद्ध हुऐ हैं।
कहानी में, पोर्शिया की शादी उससे होनी थी जो यह बता सके कि उसका चित्र किस सिंगारदान में है। इन सिंगारदान के बाहर कुछ लिखा था जो संकेत देता था कि उसमें क्या है। पोर्शिया का हांथ मांगने, सबसे पहले, मोरॉको का राजकुमार आता है और वह सोने का सिंगारदान चयन करता है। लेकिन उसमें पोर्शिया का चित्र नहीं है तब वह कहता है,
'All that glitters is not gold; Often have you heard that told.
सब चमकने वाला सोना नहीं होता; यह बात अक्सर हमने सुनी है।
यहीं से बनी है कहावत 'All that glitters is not gold'. दूसरा जुमला 'love is blind' भी इसी नाटक से लोकप्रिय हुआ है।
शाइलॉक और जेसिका - मॉरिसी गॉटिलिब का चित्र विकिपीडिया से |
'But the love is blind and lovers cannot see. The pretty follies that themselves commit.'आइये अब चलते हैं - पिछली बार पूछी गयी पहेली पर।
लेकिन प्यार अंधा होता है। लोग अपने प्यार की कमियों को नहीं देख पाते।
मैंने पिछली बार पूछा था कि आधुनिक पोर्शिया कुछ फर्क है। वह, उस पुरुष से शादी करना चाहती जो बुुद्धिमान हो। उसने तीनों सिंगारदान पर निम्न वक्तव्य लिखे,
- सोने वाले में - चित्र इस सिंगारदान में है।
- चांदी वाले में - चित्र इस सिंगारदान में नहीं है।
- सीसे वाले में - चित्र सोने वाले सिंगारदान में नहीं है।
मैंने यह पहली Raymond Smullyan की लिखी पुस्तक What is the name of the book से ली है। पुस्तक में एक अध्याय The Mystery of Portia's Casket नाम से है। ऊपर लिखी पहेली उसकी सबसे पहली और सबसे आसान पहेली है इसके बाद इससे कठिन पर इसी के दूसरे रूप में कई पहेलियां हैं।
इस तरह की पहेलियों का हल निकालने का सबसे आसान तरीका है कि आप एक एक करके मान कर चलें कि चित्र किसी सिंगारदान में है। फिर देखें कि एक ही वक्तव्य सही होने की शर्त कब सही बैठती है। आप देखेंगे यदि चित्र चांदी के सिंगारदान में हो तो ही एक व्कतव्य सही होने की शर्त सही बैठती है अन्यथा नहीं।
What is the name of the book पहेलियों की बहुत अच्छी पुस्तक है यदि आपको पहेलियों पसन्द हों तो इसे पढ़ें। अपने मुन्ने, मुन्नी को पढ़ने के लिये दें। उनका दिमाग तेज होगा।
अगली बार हम लोग मिलान चलेंगे और देखेंगे कि चर्च जाते समय लोग बायें क्यों चले जाते हैं।
सांकेतिक शब्द
#हिन्दी_ब्लॉगिंग । Travel, Travel, travel, travel and places, Travel journal, Travel literature, travelogue, सैर सपाटा, यात्रा वृत्तांत, यात्रा-विवरण, सैर-सपाटा, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण,
। puzzle, पहेली, गणित/पहेली,
। book, book, books, Books, books, book review, book review, book review, Hindi, kitaab, pustak, Review, Reviews, science fiction, किताबखाना, किताबखाना, किताबनामा, किताबमाला, किताब कोना, किताबी कोना, किताबी दुनिया, किताबें, किताबें, पुस्तक, पुस्तक चर्चा, पुस्तक चर्चा, पुस्तकमाला, पुस्तक समीक्षा, समीक्षा,
। Merchant of Venice, William Shaskpere, Portia, Jesica, Raymond Smullyan, What is the name of the book,
No comments:
Post a Comment
आपके विचारों का स्वागत है।