Saturday, July 20, 2013

मोक्ष का स्थान - मुक्तेश्वर

इस चिट्ठी में, मुक्तेश्वर में घूमने की जगहों की चर्चा है।

मुक्तेश्वर का नाम, मुक्तेश्वर क्यों पड़ा इसकी कथा संस्थान के ५० साल पूरे होने के पश्चात, निकली स्मारिका में, संस्थान के उस समय के निदेशक डा. एफसी माइनट इस प्रकार से बताते हैं,

'Which the people believe to be foot-prints of elephants, horses and camels, the army of some deity who, wishing to pass this way was opposed by the local godling. The latter obtained deliverance (moksha) from the penalties of this act by being sent to live among the Agaries and hence the name Mukteshwar (locally Motesar)'

मुक्तेश्वर में शिवजी का एक मंदिर है। इसका कुछ भाग एकदम नया है और कुछ भाग के बारे में कहा जाता है कि यह बहुत पुराना है। यह कितना पुराना है इसके बारे में कुछ पता नहीं चलता है। 

मंदिर के स्वामी बंगाली थे। उनसे बात करने पर लगा कि वे दुखी थे। उनके अनुसार मन्दिर तो उन्हीं का बनवाया हुआ है पर उसे सरकार ने इसे ले लिया है और वह इसे ठीक से नहीं चला पा रही है। 
मुक्तेश्वर शिव मन्दिर में स्वामी जी


स्वामी जी ने मुझको वह भी जगह दिखायी जहां पर शिव जी का शिव लिंग था और उसके बाद उन्होंने कहा कि यहां पर छेद है जिसके द्वारा अन्दर जा सकते है लेकिन हर कोई उसके अन्दर जाने की हिम्मत नहीं कर सकता है। 

यहां पर इसके अतिरक्त एक चौली की जाली नामक जगह है जिसे देखना चाहिए और एक बहुत ही पुराना पीडब्लूडी का इंसपेक्शन बंगलो है।

इन तीनों जगहों को देखने के लिए किसी गाइड की जरूरत नहीं होती है। लेकिन जब हम मंदिर पर गये वहां पर हमें कुछ लड़के मिले और उन्होंने कहा कि वह हमको घूमा सकते है और कुछ बता सकते है। उन्होंने १५०/-रूपया लेने की बात कही। हांलाकि किसी गाइड की जरूरत नहीं थी पर मुझे लगा कि यदि हम गाइड को लेते है तो कुछ लोगों को बढ़ावा मिलेगा इसलिए मैंने उस गाइड को कर लिया।

मेरा बचपन, विज्ञान कहानियों के साथ, जिम कार्बेट की के किस्सों और पुस्तकों के बीच बीता। जब मुन्ना बड़ा होने लगा तब उसे सबसे ज्यादा रूचि जानवरों की कहानियों में था। उसके साथ मैंने भी जरार और जिम कार्बेट की पुस्तकों को फिर से पढ़ा।

जिम कार्बेट की एक पुस्तक 'The man eates of  Kumaon' है। इसमें एक कथा The Muktesar Man-Eater नाम से है। इसमें जिम कार्बेट एक आदमखोर बाघिन को मारने, मुक्तेश्वर जाते हैं। इस कथा में मुक्तेश्वर और संस्थान के बारे में इस तरह से लिखा है,

'The laboratory and staff quarter are situated on the northern face of the hill and command one  of the best views to be had anywhere of the Himalayan snowy range.

People who have lived at Muktesar claim that it is the most beautiful spot in Kumaon, and that its climate has no equal.' 
मैंने सबसे पहले उससे सवाल पूछा कि क्या तुम्हें मालूम है कि जिम कार्बेट ने जब आदमखोर  बाघिन को मारा था तब उसे ला कर कहां रखा था। उसने कहा मुझे तो नहीं मालूम यह कौन सा किस्सा है और उसके बाद हम लोग सबसे पहले उस जगह ढूंढने निकल गये।

अगली बार क्या वह जगह मिली जहां कार्बेट ने बाघिन को मार कर रखा था

जिम कॉर्बेट की कर्म स्थली - कुमाऊं
जिम कॉर्बेट।। कॉर्बेट पार्क से नैनीताल का रास्ता - ज्यादा सुन्दर।। ऊपर का रास्ता - केवल अंग्रेजों के लिये।। इस अदा पर प्यार उमड़ आया।। उंचाई फिट में, और लम्बाई मीटर में नापी जाती है।। चिड़िया घर चलाने का अच्छा तरीका।। नैनीताल में सैकलीज़ और मचान रेस्त्रां जायें।। क्रिकेट का दीवानापन - खेलों को पनपने नहीं दे रहा है।। गेंद जरा सी इधर-उधर - पहाड़ी के नीचे गयी।। नैनीताल झील की गहरायी नहीं पता चलती।। झील से, हवा के बुलबुले निकल रहे थे।। नैनीताल झील की सफाई के अन्य तरीके।। पास बैटने को कहा, तो रेशमा शर्मा गयी।। चीनी खिलौने - जितने सस्ते, उतने बेकार।।कमाई से आधा-आधा बांटते हैं।। रानी ने सिलबट्टे को जन्म दिया है।। जन अदालत द्वारा, त्वरित न्याय की परंपरा पुरानी है।। बिन्सर विश्राम गृह - ठहरने की सबसे अच्छी जगह।। सूर्य एकदम लाल और अंडाकार हो गया था।। बिजली न होने के कारण, मुश्किल तो नहीं।। हरी साड़ी पर लाल ब्लाउज़ - सुन्दर तो लगेगा ना।। यह इसकी सुन्दरता हमेशा के लिये समाप्त कर देगा।। सौ साल पुरानी विरासत, लेकिन रख रखाव के लिये  पैसे नहीं।। वहां पहुंचने का कोई सुविधाजनक तरीका न था।। ठीक रख-रखाव के लिये, पुस्तक पर सोने की प्लेटिंग।।ठंडा रखने के लिये, प्रकृति का प्रयोग।।किलमोड़ा - अलमोड़ा नाम इसी नाम से पड़ा।।मोक्ष का स्थान - मुक्तेश्वर।।


About this post in Hindi-Roman and English 
This post in Hindi (Devnagri script) is about places to seein Mukteshwar. You can read translate it into any other  language also – see the right hand widget for translating it.

hindi (devnagri) kee is chitthi mein, mukteshwar mein dekhne kee jghon kee charchaa hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

सांकेतिक शब्द
। Kumaon,  
। TravelTraveltravel and placesTravel journalTravel literature, travelogue, सैर सपाटा, सैर-सपाटायात्रा वृत्तांतयात्रा-विवरणयात्रा विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण, मस्ती, जी भर कर जियो,  मौज मस्ती,

6 comments:

  1. रोचक नामकरण घटनाक्रम

    ReplyDelete
  2. जिम कार्बेट द्वारा मारी गयी बाघिन का स्थल मिला या नहीं जानने जल्दी ही यहाँ आते हैं !

    ReplyDelete
  3. आज की बुलेटिन अकबर - बीरबल और ब्लॉग बुलेटिन में आपकी पोस्ट (रचना) को भी शामिल किया गया। सादर .... आभार।।

    ReplyDelete
  4. shweta2:02 pm

    >> The latter obtained deliverance (moksha) from the penalties of this act by being sent to live among the Agaries....

    what does Agari mean ?

    ReplyDelete
    Replies
    1. आगारी यानि आगार क्षेत्र में रहने वाले।

      Delete
  5. shweta2:09 pm

    is it the same Garhmukteshwar ..that is near Hapur ( U.P.) ?

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।