इस चिट्ठी में ऑरोविल के बारे में कुछ अन्य सूचना है।
हरा भरा ऑरोविल |
सन् १९८८ में संसद द्वारा पारित एक ऎक्ट द्वारा ऑरोविल सम्पदा हेतु एक संचालक समिति का निर्माण किया गया, जिसका नाम 'द ऑरोविल फाउण्डेशन' रखा गया,इसके साथ ही एक विशेष वैधानिक मानदण्ड की स्थापना की गई है जो मां के द्वारा देखे गये ऑरोविल के आदर्श रूप की स्थापना कर सके।
कुछ वर्षों में ऑरोविल समुदाय के अन्दर एक निजि व्यवस्था स्थापित हो गयी है, मां के परामर्श को ध्यान में रखते हुए कि यह प्रयोग बहुत अधिक नियम-कायदों में जकड़ा हुआ नहीं होना चाहिए, इस का संचालन कई दलों के हाथ में है। समुदाय के महत्वपूर्ण निर्णय निवासियों की सामूहिक सभा में लिए जाते हैं, जिसमें १८ और उससे अधिक उम्र के सभी सदस्यों को शामिल किया जाता है।
मुझे वहां रहने वालो का जीवन-दर्शन समझ में नहीं आया। कुछ विस्तार से जानने की बात की तो पता चला कि इनमें कोई ४० देशों के लोग रहते हैं। कुछ ने अपना काम- धंधा वहीं पर शुरू कर दिया है। लेकिन अधितर लोग कोई काम-धंधा नहीं करते हैं। उन्हें केवल वहां रहने के लिए कुछ खास भत्ता दिया जा रहा है जो कि ऑरोविल फ़ाउंडेशन देता है। इसमें बहुत कुछ सहायता भारत सरकार भी देती है या विदेशों से जो दान आ रहा है। हो सकता है कि यह सूचना गलत हो। इसमें मुझे भी शक है। क्योंकि बिना काम किये, भत्ते पर जीवन व्यतीत करना, तो शायद मुश्किल है।
जर्मन बेकरी जहां से हमने केक लिया |
मेरे मित्र ने, ऑरोविल में रांडवू (Rendezvous) रेस्त्रां में, खाना खाने का सुझाव दिया था। हम लोगों ने इसे ढूंढा तो पता चला कि यह सोमवार के दिन बंद रहता है। इसलिए वहां कुछ भी खा न सके। बाहर निकलते समय उनकी बेकरी से केक और कुछ बिस्कुट लिए और जिसको लेकर आ गये।
अगली बार पॉन्डचेरी में एक खास चर्च देखने चलेंगे।
हो सकता है कि लैपटॉप के नीचे चाकू हो।। कोबरा मेरे हाथ पर लिपट गया।। घोड़ा डाक्टर, गायों और भैंसों की लात खाते थे।। पॉन्डेचेरी फ्रांसीसी कॉलोनी थी।। शाम सुहानी लग रही थी।। महिलाएं बेवकूफ़ बन रही हैं।। पैंतालिस मिनट में पांच हजार लोगों का खाना।। यह स्कूल अनूठा है।। शिव ने पार्वती को चूम लिया।। अरबिन्दो के संपर्क के आने से पहले, मां की शादी हो चुकी थी।। मातृमन्दिर, ऑरोविल की आत्मा है।। ऑरोविल की सबसे अच्छी बात - इसकी हरियाली।।
हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।:
Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. his will take you to the page where file is. Click where ‘Download’ and there after name of the file is written.)
यह पॉडकास्ट ogg फॉरमैट में है। यदि सुनने में मुश्किल हो तो दाहिने तरफ का विज़िट,
यह पॉडकास्ट ogg फॉरमैट में है। यदि सुनने में मुश्किल हो तो दाहिने तरफ का विज़िट,
'मेरे पॉडकास्ट बकबक पर नयी प्रविष्टियां, इसकी फीड, और इसे कैसे सुने'
सांकेतिक शब्द
। Auroville,
। Travel, Travel, travel and places, Travel journal, Travel literature, travel, travelogue, सैर सपाटा, सैर-सपाटा, यात्रा वृत्तांत, यात्रा-विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण, मस्ती, जी भर कर जियो, मौज मस्ती,
आधुनिकता के बहाने ही सही पर देशों की मानसिक सीमायें तो वैसे भी ढह रही हैं।
ReplyDeleteJaankari ke liye Aabhar.
ReplyDelete............
खुशहाली का विज्ञान!
ये है ब्लॉग का मनी सूत्र!
जानकर अच्छा लग रहा है, धन्यवाद सर।
ReplyDeleteआपका शक़ सही हो, वर्ना तो कर का अंश कुछ लोगों को निष्क्रिय रखने के लिये प्रयुक्त हो रहा है। हरियाली की बात अच्छी लगा। राजस्थान के पुराने राज्यों की मानव-निर्मित झीलों की बात याद आयी।
ReplyDeleteओरविल फाऊनेड्शन के बारे में जानकारी मिली -
ReplyDelete"हो सकता है कि यह सूचना गलत हो। इसमें मुझे भी शक है"
इस पूरे वाक्य के लिए केवल दो शब्दCaveat lector भी यूज किया जा सकता है !
हरयाली के बारे में जानकर खुश हुए...लेकिन भत्ते की बात सही भी हो सकती है...यहाँ बेरोज़गार के लिए 2000 रियाल का भत्ता तय है इसलिए अक्सर जवान बच्चे 3000 की नौकरी छोड़ कर भत्ते पर ऐश करते हैं... इसी तरह के कई भत्ते यहाँ के नागरिकों के लिए तय है ...
ReplyDelete