इस चिट्ठी में पॉन्डिचेरी में फ्रांसीसी खाने की चर्चा है।
पॉन्डेचेरी के समुद्र तट पर एक और शाम |
रांडवू रेस्त्रां में, हम लोगों ने खाने में, ग्रिल्ड ब्लैक्ड पॉम्फ्रेट (Grilled blacked Pomfret), ग्रिल्ड सियर फिश (Grilled Sear fish), मशरूम प्रोन किश (Mushroom Prawn Quiche) लिया। इनमें ग्रिल्ड पॉम्फ्रेट और मशरूम प्रोन किश तो बिल्कुल बेकार लगा। हम उसे न खा सके। वह व्यर्थ हो गया।
हम लोग वहां पर, दूसरी रात में एक दूसरे रेस्त्रां में 'ला क्लब' (Le club) खाने गये। यहां पर हमने सियर फिश फ्रेंच स्टाइल (Sear fish french style), प्रोन्स् कैरिबिएन स्टाइल (Prawns Caribbean style) ली। इसके साथ हमने स्ट्रोबेरी कोलाडा (Strawberry colada) और सी ग्रीन (Sea green) नाम की मॉकटेल भी ली। यह कुछ पसंद आयी। खाना भी अच्छा था।
'ला क्लब' में कुछ अजीब बात लगी। यहां पर बहुत से विदेशी लोग थे। सारी महिलाएं लगातार सिग्रेट पी रही थी। हालांकि सब पुरूष बिलकुल या नहीं के बराबर सिग्रेट पी रहे थे। मेरे विचार से, सिग्रेट पीना न केवल नुकसान देय है पर यह भी दर्शाता है कि वह व्यक्ति कितना असुरक्षित एवं निराश है।
यह रेस्त्रां एक खुली जगह पर था। फिर भी, वहां सिगरेट की बदबू के कारण बैठना मुश्किल हो रहा था। मेरे बगल के मेज़ पर दो महिलाएं बैठी थी। हम लोग जितनी देर तक खाने का इन्तेजार किया और खाना खाया उतनी देर में इन महिलाओं ने कम से कम चार-चार सिगरेटें अवश्य पी होंगी। उनकी सिगरेट कुछ अजीब और खास तरह की लगी। वे साधारण सिगरेट से पतली और लम्बी थी। इसका भी कुछ कारण लगा।
महिलाओं ने, शायद सिगरेट इसलिये पीना शुरू किया कि वे पुरूषों की नकल करना चाहती थीं और इसे शायद महिला सशक्तिकरण की तरह देखती थीं। इसीलिए सिगरेट बनाने वाली कम्पनियां उन्हें आकर्षित करने के लिए अलग तरह की सिगरेट एवं विज्ञापन बनाने लगीं ताकि उनकी बिक्री बढ़ सके। बहुत सी महिलाएं, खास तौर से युवतियां, उनके झांसे में आकर बेवकूफ़ बन रही हैं। हांलाकि यह बात पुरुषों एवं नवयूवकों के लिये भी सच है।
महिलाओं को आकर्षित करने के लिये सिग्रेट कम्पनी का एक पुराना विज्ञापन।
यह चित्र मेरा नहीं है। मैंने इसे यहां से लिया है जहां इस तरह के अन्य विज्ञापनों के चित्र हैं। |
मां की नगरी - पॉन्डेचेरी यात्रा
हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।:
Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. his will take you to the page where file is. Click where ‘Download’ and there after name of the file is written.)
- साइबर अपराध का वर्गीकरण: ►
- साइबर कानून का उल्लंघन और उसके उपाय: ►
'मेरे पॉडकास्ट बकबक पर नयी प्रविष्टियां, इसकी फीड, और इसे कैसे सुने'
सांकेतिक शब्द
। ponidicherry, puducherry
। Travel, Travel, travel and places, Travel journal, Travel literature, travel, travelogue, सैर सपाटा, सैर-सपाटा, यात्रा वृत्तांत, यात्रा-विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण, मस्ती, जी भर कर जियो, मौज मस्ती,
यात्रा का यह पड़ाव कुछ देर तक अपने आकर्षण के साथ रहा -शुक्रिया!
ReplyDeleteपाम्फ्रेट के मुकाबले आपको सीर फिश अच्छी लगी -पाम्फ्रेट की पाक विधि ठीक नहीं रही होगी ...
विज्ञापन किस हद तक मैंटालिटी बदल सकते हैं।
ReplyDeleteवैसे हरियाणा में भी बुजुर्ग औरतों को बीडी पीते हुये देखा है।
प्रणाम
बढ़िया लगा विवरण...वैसे शाकाहारियों के लिए नाम जानना ही काफी है...स्वाद के बारे में जानकर क्या करेंगे.
ReplyDeleteजहाँ तक महिलाओं की सिगरेट पीने की बात है....लंदन में रहने वाली मेरी कजिन भी यही कह रही थी...कि 'वहाँ की स्त्रियाँ काफी सिगरेट पीती हैं...जबकि पुरुष ना के बराबर'
एक वजह ये भी है...(यह सच्चाई है या मिथ नहीं पता)....सिगरेट पीने से भूख नहीं लगती और वजन कम होता है....हमारी मॉडल्स में भी सिगरेट का सेवन आम है......काले पड़ते होठों को तो लिपस्टिक छुपा लेती है...पर स्लिम ट्रिम दिखने के लिए वे सिगरेट पर भरोसा कर बैठती हैं.
दोनों के लिये ही हानिकारक, सिगरेट पीकर सशक्त कौन बना है?
ReplyDeleteसिगरेट से तो सभी बेवकूफ ही बनते हैं !
ReplyDeleteरोचक।
ReplyDeleteसभी नान-वेज.!
ReplyDeleteअच्छी जानकारी -आभार !
ReplyDeleteसुंदर संस्मरण ,अच्छी प्रस्तुति
ReplyDeleteरोचक विवरण!
ReplyDelete---------
ब्लॉगवाणी: ब्लॉग समीक्षा का एक विनम्र प्रयास।
बहुत दिनो इतनी रोचक पोस्ट पढने से वंचित रहने का अफसूस है। शानदार प्रस्तुति के लिये बधाई स्वीकारें।
ReplyDeleteGreat French food experience. I love mushroom Quiche :)
ReplyDeleteCathy
French Course Angel