Thursday, March 30, 2006

एक कैमरा हो प्यारा सा

केरल के सफ़रनामे पर सुनील जी की टिप्पणी
यात्रा विवरण तो बहुत अच्छा है पर अगर साथ में तस्वीरें भी होतीं तो और भी अच्छा हो जाता|
मुझे भी यही लगता है, पर क्या करूं मेरे पास एक रील वाला अच्छा सा कैमरा था उसमें दूर की फोटो खीचने की सुविधा थी| मेरी गलती से गिर गया और टूट गया| मित्रों ने कहा कि अब डिज़िटल कैमरा लो| बस क्या था पहुंचा ईन्टरनेट पर, लगा ढ़ूंढ़ने डिज़िटल कैमरा| गूगल पर देखा तो उसने 188,000,000 और याहू ने 97,200,000 वेब साईट बतायी| कुछ वेब साईट के अन्दर गया तो दिमाग और चक्कर खा गया पिक्सल, स्पीड और मालुम नही क्या क्या| न कोई कैमरा खरीद पाया हूं न कोई फोटो ले पाता हूं|

यदी आपकी जानकारी में कोई अच्छा डिज़िटल कैमरा हो जिससे दूर की भी फोटो ली जा सकती हों SLR हो तो क्या बतायेंगे| बस आखें बन्द कर के वही ले लेता हूं और अगली बार फोटो के लिये किसी को नहीं कहना पड़ेगा|

8 comments:

  1. Anonymous2:29 am

    भाई, दूर की फ़ोटो खींचने के लिए कैमरे में optical zoom होना चाहिए, जितना अधिक उतना ही बढ़िया। पर digital zoom के धोखे में न रहना, वह मृगतृष्णा है। मेरे पास तो Kodak LS753 है जो कि Point n Shoot pocket camera है जिसमें 3x का optical zoom है जो कि फ़िलहाल मेरे लिए काफ़ी है। SLR कैमरों के बारे में कोई जानकारी नहीं है और डिजिटल कैमरों के बारे में भी कोई अधिक नहीं है, यह कोडेक मेरा पहला डिजिटल कैमरा है(यदि मोबाईल वाले को न गिना जाए)। :)

    ReplyDelete
  2. haan samanyatah 3x optical zoom kaphi hai par agar aap 10 x digital zoom mein jayenge to budget 25000-30000 hoga slr sreni ki price above 40000 hai. aapka budget kya hai?

    ReplyDelete
  3. Anonymous4:39 am

    भाई उन्मुक्त जी,
    वैसे तो मैं (तथा और लोग भी) digital camera के बारे में बहुत सलाह दे सकते हैं, परंतु एक बात जो समझ में नहीं आ रही, वह यह कि आप दूर के छायाचित्रण की बात पर बहुत जोर दे रहे हैं। कोई विशेष प्रयोजन है क्या ? कोई व्यक्ति विशेष ? और क्या "मुन्ने की मां" को आप की यह विशेष आवश्यकता का अन्देशा है ?

    खैर यह तो रही मज़ाक की बात, यदि आप इस विषय (digital camera) पर सलाह लेना चाहें तो मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।

    ReplyDelete
  4. मुझे जंगलो मे जाने का शौक है और जानवरों की फोटो दूर से ही खींची जा सकती है| मैने इस पोस्ट पर आयी टिप्पणी के बाद कुछ कैमरे के बारे मे इन्टरनेट पर देखा| मुझे सोनी का DSC-H1 अच्छा लगा २४९९० रुपये का है इसी के साथ सोनी का कोई ८००० रुपये का डिजिटल टेप-रिकौर्डर भी अच्छा लगा| इस डिजिटल टेप-रिकौर्डर से सीधे कमप्यूटर पर आवाज कौपी की जा सकती है मैने सोचा था कि दोनो ले लूंगा पर सोनी के डीलर ने कहा कि यह दोनो लिनेक्स पर नहीं चलेंगे इसी पर बात अटक गयी| आप कोई इसी तरह का कैमरा तथा टेप-रिकौर्डर का सुझाव दे सकें, जो कि लिनेक्स पर भी चल सके, तो आभारी रहूंगा
    मुझे विन्डोस से कोई एलर्जी नहीं है, यह बहुत अच्छा सौफटवेर है| पर मुझे लगता है कि आने वाला कल ओपेन सौर्स सौफ्टवेर का है इसीलिये मैने ओपेन सोर्स सौफ्टवेर के बारे में हिन्दी में लिखा| लिनेक्स का ही सामान लेने कि बात - मेरा छोटा सा तरीका इसे लोकप्रिय बनाने का है| कहीं हम भारतवासी पीछे न रह जायें|

    ReplyDelete
  5. Anonymous5:16 pm

    भाई उन्मुक्त जी,
    सोनी का DSC-H1 एक अच्छा कैमरा है । इसके specifications बहुत प्रभावशाली 12x Zoom, 5 MPix etc. हैं परंतु एक विशेष बात जो ध्यान दी जानी चाहिये वह यह कि इसका ताल (lens) बहुत उच्च गुणवत्ता का नहीं है। यह SLR भी नहीं है (परंतु 12x ज़ूम ज़रूर है, जो कि आम तौर पर उपलब्ध कैमरों से अधिक हैं और SLR की आवश्यकता को कम कर सकता है) सोनी के ही मॉडल DSC-R1 दो गुने दाम का ज़रूर है पर उसका lens उच्च गुणवत्ता वाला Carl Zeiss है। सोनी का ही DSC-H2 मॉडल , DSC-H1 मॉडल से बहुत अच्छा है, और सम्भवत: कम मूल्य का है?

    आप यदि Canon/Nikon के semi-professional अथवा SLRs को भी देखें तो अन्य उपयोगी models पायेंगे । उदाहरणत: Canon Powershot S2 IS, Nikon Coolpix S4, Canon EOS 350D, etc. कुछ कम दाम पर Canon Powershot series के अन्य मॉडल बहुत अच्छे हैं।

    रही linux पर इनके अनुप्रयोग की बात, तो जान लें कि, यह दोनों उपकरण, Linux पर प्रयुक्त हो सकते हैं। न सिर्फ यह, बल्कि अन्य कोई डिजिटल कैमरा, MP3 player/recorder आदि, सिर्फ थोड़ा सी मेहनत की आवश्यकता है।

    अंतत: यह सब कुछ निर्भर करता है - आपके budget, उपलब्धता, उद्देश्य आदि पर। अब इतना ही, बाकी बाद में।

    ReplyDelete
  6. धन्यवाद
    मेरे शहर में सोनी का डीलर था इसलिये उससे बात कर ली थी कुछ दिनो बाद दिल्ली या लखनऊ का चक्कर लगे वहां कैनन तथा निकौन के शो रूम है वहां बात करके देखता हूं| ईन्टरनेट में तो पता चलता है पर आपने सामने की बात ज्यादा अच्छी रहती है|
    मेरा कैमरा तथा टेप-रिकौर्डर का बजट ३५००० तक का है|
    मेरा शौक प्रोफेशनल नही है केवल शौकिया है| मैं मित्रों तथा घर की शादियों में, उत्सवों में फोटो खिंचता हूं और मुफ्त में बांटता हूं|
    जहां तक लिनेक्स पर चलने की बात है यह तो यह बात सोनी डीलर को भी नहीं मालुम थी मैने सोनी से ई-मेल के द्वारा पूछा यह उनका औफिशियल जवाब है|यदि कम्पनी लिनेक्स पर चलने वाला सौफ्टवेर दे जो ज्यादा अच्छा रहता है|

    ReplyDelete
  7. Anonymous11:07 pm

    उन्मुक्त जी,
    यदि चाहें तो मैं ई-मेल से आपको अन्य उपयुक्त कैमरों की जानकरी दे सकता हूं। अन्यथा अन्य कैमरे जो आपके लिये ठीक बैठते हैं - Kodak P850, Canon PowerShot A series etc.

    ReplyDelete
  8. आपको कैमरे के बारे में बहुत अच्छा ज्ञान है आपको मेरा बजट भी मालुम है उसका प्रयोजन भी मालुम है| आपके हिसाब से में कौन सा कैमरा तथा टेपरिकौरडर ले लूं| पर दोनो चिजे हिन्दुस्तान में मिलनी चाहिये तथाकुछ खराबी आ जाय तो यहिं बनवाया जा सके

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।