अगली बार: भाग-३: पेटेंट और पौधों की किस्में एवं जैविक भिन्नता
इस चिट्ठी को आप नीचे प्लेयर पर प्ले करने वाले चिन्ह ► पर चटका लगा कर सुन सकते हैं।
कंप्यूटर प्रोग्राम के पेटेंट की कालावधि
पुरानी तकनीक में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने में लगभग सात वर्ष लगते थे तथा प्रशिक्षणार्थियों की दो पीढ़ियों को प्रशिक्षित करने में चौदह वर्ष लगते थे इसलिए पहले पेटेंट को चौदह वर्षो के लिए दिया जाता था। इंगलैण्ड में बीसवीं शताब्दी के शुरू में इसे बढ़ा कर सोलह साल कर दिया गया। हमने भी इसी का अनुसरण किया और पेटेंट १६ साल के लिए दिया जाने लगा किया गया । पेटेंट अधिनियम में इसे पुन १४ साल कर दी गयी। हांलाकि कुछ श्रेणियों के लिए पांच या सात साल ही रही। ट्रिप्स पेटेंट के लिए बीस वर्षो के लिए पेटेंट को संरक्षण करने को कहता है । हमने भी २००२ संशोधन द्वारा यही किया किया है।
सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में प्रगति ज्यामितीय ढ़ंग से गतिशील है। अनेक लोग यह कहते हैं कि,
यदि कंप्यूटर प्रोग्राम या इन्टरनेट पर व्यापार करने के तरीके के लिये पेटेंट दिया जाय तो उसके लिये 20 वर्षो की कालावधि अत्यधिक लम्बी है;
कंप्यूटर प्रोग्राम हर दो साल में बदल जाता है;
दो साल से ज्यादा समय के लिये पेटेंट की कालावधि बेकार है।
पर यह तब तक नहीं किया जा सकता जब तक ट्रिप्स में बदलाव न किया जाय।
कंप्यूटर प्रोग्राम को पेटेंट कराने तरीका
जब कंप्यूटर प्रोग्राम से सम्बन्धित किसी प्रक्रिया या उत्पाद का पेटेंट कराया जाता है तब कंप्यूटर प्रोग्राम का सोर्स कोड नहीं बताया जाता है उसे केवल फ्लो चार्ट के द्वारा दिखाया जाता है। यह भी विचारणीय प्रश्न है कि, क्या यह सही है? क्या यह उस प्रक्रिया या उत्पाद की पूरी जानकारी देता है? आशा है कि इस प्रश्न का भी उत्तर जल्दी मिलेगा।
निष्कर्ष
कंप्यूटर प्रोग्राम पेटेंट हो सकता है कि नहीं, के बारे में कानून स्पष्ट नहीं है। फिर भी, यदि सब किसी न किसी तरह से कंप्यूटर प्रोग्राम पेटेंट करा रहे हैं तो हमें भी पीछे नहीं रहना चाहिये - यदि कंप्यूटर प्रोग्राम पेटेंट हो सकता है तो उसे पेटेंट कराना चाहिये। यदि यह समय या खर्च के कारण पेटेंट नहीं कराया जा सकता है तो इसको वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहिये। इस कारण यह पूर्व कला के रूप में रहेगा और कम से कम दूसरे लोग इसको पेटेंट कराने में समर्थ नहीं होंगे।
इस श्रृंखला की पिछली कड़ी 'अमेरिका में पेटेंट और कंप्यूटर प्रोग्राम - व्यापार के तरीके के साथ' थी।
इसे सुनने के लिये, नीचे प्लेयर पर प्ले करने वाले चिन्ह ► पर चटका लगायें।
No comments:
Post a Comment
आपके विचारों का स्वागत है।