Wednesday, April 15, 2020

लॉक-डाउन में कैसे सहायता करें

इस चिट्ठी में चर्चा है कि इस समय, समाज का ऋण कैसे चुकाया जाय।


इस चिट्ठी को पढ़ने से पहले, इस विडियो को देखें, जो कि एक केस पर आधरित है।
Video - courtsey Inspired.
इसे आप अंग्रेजी में यहां पढ़ भी सकते हैं।

इस विडियो की शिक्षा है कि समाज में कोई भूूखा न रहे। यदि कोई रहता है तो इसके जिम्मेवार हम सब हैं। आज इस संकट के समय, बहुतों के पास न तो काम है, न ही पैसा; न भोजन मिल रहा है और न ही खाद्यान। यह हमारा दायित्व है कि हम देखें कि ऐसा न हो। लेकिन, इस लॉकडान में, हम करें, तो क्या करें और कैसे करें?

हर कस्बे में, कोई न कोई गैर सरकारी संस्था लोगों को खाना या खाद्यान पहुंचाने का काम कर रही है। आप उनसे बात करें कि कैसे उनकी सहायता हो सकती है। कुछ लोग इन्हें खाना बनाने में और कुछ उसके बांटने में मदद कर रहें है; कुछ, उन्हें खाना बनाने और बांटने के लिये खद्यान दे रहें हैं; कुछ उनकी आर्थिक मदद कर रहे हैं। आप जिसमें सक्षम हों, वह करें।

भारत सरकार ने, कोरोना वाइरस से लड़ने के लिये एक फंड बनाया है। सारे राज्यों के पास भी, इसी तरह की व्यवस्था है। इन सब की सूची, उनके बैंक अकाउंट नम्बर और बैंकों के आईएफएससी (IFSC) कोड के साथ यहां है। आप चाहें तो इस पर पैसे भेज सकते हैं।

हम सब, अपनी क्षमतानुसार, कुछ न कुछ सेवा करते हैं और बहुतों ने इसे संस्था का रूप भी दे दिया है। इसमें एक संस्था, सेवा भारती के नाम से है। इसकी अलग-अलग ईकाईयां है और अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा का काम करती हैं। इनके साथ, कुछ सुखद अनुभव रहे। 


सेवा भारती की ईकाईयां अलग-अलग तरह से सेवा करती हैं - कहीं यह सिलाई या अन्य ट्रेनिंग के स्कूल चला कर, महिलाओं और गरीब तपके के लोगों को अपने पैर में खड़े होने के लिये हिम्मत देते हैं; कहीं अस्पताल या मेडिकल क्लीनिक चलाते हैं; कहीं अनाथालय और कहीं बच्चों के लिये हॉस्टल। इनका कोई नियम नहीं है कि किस तरह की सेवा होनी चाहिये पर आशय सेवा का ही होना चाहिये। इस समय इनकी सारी ऊर्जा भोजन और खाद्यान वितरण पर है।

कुछ दिन पहले, बोहरा मुस्लिम समाज ने सेवा भारती धार के सामने नगर में, भोजन वितरण करने की इच्छा जतायी। उनके द्वारा दिये गये खाद्यान से १५०० भोजन के पैकेट बना कर नगर में वितरण किया गया।  ऊपर का चित्र उसी समय का है।


 सेवा भारती में, सेवा धर्म या लिंग के आधार पर नहीं है - यह इनसे परे है; यह सबके लिये है़।

सेवा भारती का संबन्ध, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से है। कुछ अन्य संस्थायें, जो राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ी हैं, सेवा का काम  करती हैं। इन सभी संस्थाओं में समन्वय और सामंजस्य लाने के लिये एक राष्ट्रीय सेवा भारती बनायी गयी है। यह इनके कामों को बढ़ावा देती है और अन्य लोगों को इनसे जुड़ने के लिये प्रोत्साहित करती है। 

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के बारे में लोगों के बीच अलग-अलग राय है। इसमें अक्सर बहस भी होती है। मैं इस बहस में नहीं पड़ना चाहता। यह समय बहस का नहीं है - यह समय है सबको भोजन और खाद्यान पहुंचाने का; यह समय है इस बात को सुनिश्वित करने का कि कोई भूखा न रहे।


किन्नर समाज के बीच खाद्यान पैकेटस का वितरण करते हुऐ

यदि आपकी जानकारी में, आपके कस्बे में, कोई गैर सरकारी संस्था काम नहीं कर रही और यदि कर रही है पर आपको उस पर कुछ संदेह है; यदि आप भारत सरकार या राज्य सरकार को आर्थिक सहयोग नहीं करना चाहते या उन्हें करने के बाद, कुछ और करना चाहते हैं तब आप अपने कस्बे में काम कर रही सेवा भारती या उसकी सहयोगी संस्था को सहयोग कर सकते हैं। 

लेकिन, आपको सबसे महत्वपूर्ण बात तो आपको याद है  न - हमें दान की प्रवृति को बढ़ाना है; न कोई नकारात्मक चिट्ठी लिखनी है; न ही शेयर करनी है; और यदि कहीं गलती का पता चलता है तब उसकी शिकायत प्रशासन से करनी है।


इस चिट्ठी के सारे चित्र विश्व संवाद केन्द्र नागपुर के सौजन्य से हैं।
विडियो का किस्सा सच है कि नहीं - यह कहना कठिन है। इसके बारे में विस्तार से चर्चा यहां है। लेकिन यह प्रेणनादायक है। इसी कारण मैंने इसे इस चिट्टी में रखा है।

About this post in English and Hindi-Roman
This post in Hindi (Devnagri) is how to help in the lock-down. You can translate it in any other language – see the right hand widget for converting it in the other script.

Lock-down mein hum kaise sahayat kren. Isee kee charcha Hindi (Devnagri) kee is chhitthi mein hai. ise aap kisee aur bhasha mein anuvaad kar sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

सांकेतिक शब्द 
। Sewa Bharti,
culture, family values, culture, etiquette, inspiration, life, Relationship,
।  संस्कृति, संस्कार, जीवन शैली, समाज, कैसे जियें, जीवन, दर्शन, जी भर कर जियो, तहज़ीब,
 #CoronaVirusIndia #HindiBlogging #SewaBharti

1 comment:

  1. Trust is happy to donate in PM CARES Fund, Chhattisgarh CM's Relief Fund for Corona, UP Chief Minister Distress Relief Fund, as well as in Sewa Bharti units of Allahabad, Banda, Noida (all of UP) and Bilaspur (of Chhattisgarh)

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।