इस चिट्ठी में, रज्जू भैया के साथ, सेंट्रल इंडिया लॉन टेनिस चैंपियनशिप में देखे गये मैचों की चर्चा है।
रज्जू भैया, जैसा मैंने जाना
भूमिका।। रज्जू भैया का परिवार।। रज्जू भैया की शिक्षा और संघ की तरफ झुकाव।। रज्जू भैया - बचपन की यादें।। सन्ट्रेल इंडिया लॉन टेनिस चैम्पियनशिप और टॉप स्पिन।।इलाहाबाद में, जिमखाना क्लब है। इसके लॉन टेनिस के कोर्ट, हिन्दुस्तान में सबसे अच्छे टेनिस कोर्ट हुआ करते थे। विजय अमृतराज, लॉन टेनिस के जाने माने खिलाड़ी रहे हैं। वे चेन्नई से आते हैं, जहां लॉन टेनिस के अच्छे कोर्ट नहीं हैं।
कुछ साल पहले, वे ऑस्ट्रेलियन ओपेन चैम्पियनशिप में कमेन्टरी कर रहे थे। उनके साथ कर रहे कमेन्टरी करने वाले ने उनसे पूछा कि चेन्नेई में तो लॉन टेनिस के कोर्ट नहीं है फिर वे कैसे इतने अच्छे लॉन टेनिस के खिलाइ़ी बन पाये। विजय ने कहा,
'उत्तर भारत में, टेनिस की प्रतियोगिता का सर्किट लॉन टेनिस पर ही होता था। इसमें भाग लेने ने, इसमें मुख्य भूमिका निभायी।'आगे पूछने में, पर कहा,
'सबसे अच्छे लॉन टेनिस के कोर्ट इलाहाबाद में थे जहां पर सेंट्रल इंडियन लॉन टेनिस चैंपियनशिप हुआ करती थी।'
सेंट्रल इंडियन लॉन टेनिस चैंपियनशिप बहुत अच्छी प्रतियोगिता थी। इसमें दुनिया के बेहतरीन टेनिस के खिलाड़ी आया करते थे।
अपने बचपन में, मैंने रॉय इमर्सन, फ्रेड स्टोल, मार्टिन, मुलिगन, बॉब हेविट, आयन टिरिएक, नस्तासे और भारतीय खिलाड़ियों में रामनाथन कृष्णन, जयदीप मुखर्जी, प्रेमजीत लाल, अखतर अली, आन्नद अमृतराज, विजय अमृतराज, निरुपमा बसन्त, किरण बेदी और इनके साथ, बहुत और बेहतरीन खिलाड़ियों को देखा है।
यदि प्रतियोगिता होते समय रज्जू भैया इलाहाबाद में होते, तो वे हमारे साथ मैच देखने चलते थे। एक मैच में, जहां नस्तासे खेल रहे थे। वे टॉप स्पिन कर गेंद को मारते थे। रज्जू भैया ने पूछा,
'क्या तुम जानते हो कि नस्तासे टॉप स्पिन का इतना उपयोग क्यों करते हैं।'मैंने उत्तर दिया,
'इस कारण, गेंद ऊपर उठती है, नेट को आसानी से पार कर लेती है और जमीन पर जल्दी आती है। इस कारण कोर्ट से बाहर कम जाती है'।उन्होंने पूछा, कि गेंद क्यों डतनी जल्दी गिरती है। मेरे कारण न बता सकने पर, उन्होंने मुझे बर्नौली का सिद्धांत समझाया।
बर्नौली का सिद्धांत कहता है कि दबाव अप्रत्यक्ष रूप से द्रव के वेग के समानुपाती होता है। जब टेनिस की गेंद को एक टॉप स्पिन से मारा जाता है, तो गेंद, गति की दिशा में, घूमती है। इसलिये उसका ऊपर का हिस्सा गेंद की गति कि दिशा और नीचे के हिस्सा विपरीत दिशा में घूमता हैइस कारण हवा के वेग में परिवर्तन होता है और ऊपर हवा का दबाव ज्यादा और नीचे कम हो जाता है। इसी कारण, गेंद जल्दी गिरती है।
उन्होंने यह भी समझाया कि यही कारण है कि क्रिकेट में गेंद स्विंग होती है या फुटबॉल और गोल्फ में गेंद घूमती या हवाई जहाज उड़ता है।
बाद के दिनों में, क्रिकेट में उन्हें सबसे ज्यादा दिलचस्पी रहती थी। अगर भारत खेल रहा होता तब वे एक दिवसीय क्रिकेट मैच देखना कभी नहीं भूलते थे; खासकर यदि सचिन तेंदुलकर बल्लेबाजी कर रहा हो।
अगली बार, कुछ चर्चा रज्जू भैया के अन्य शौकों की।
About this post in Hindi-Roman and English
No comments:
Post a Comment
आपके विचारों का स्वागत है।