गुलमर्ग में एक मन्दिर है जिसमें 'आप की कसम' फिल्म के गाने 'जय जय शिवशंकर' के कुछ भाग की शूटिंग हुई है। इसकी शूटिंग श्रीनगर के शंकराचार्य मंदिर में हुई है।
बॉबी हट, जैसा हमें बतायी गयी
गुलमर्ग में 'बौबी हट' है। इस फिल्म के एक गाने 'हम तुम एक कमरे में बन्द हों' की शूटिंग इसी हट में हुई है।
गुलमर्ग में १८ होल का गोल्फ कोर्स है। यह दुनिया का सबसे ऊंचा पर स्थित गोल्फ कोर्स है। यह बहुत सुन्दर है पर यह बहुत अच्छी स्थिति में नहीं था। इस पर कोई भी खेल नहीं रहा था।
यहां एक तारगाड़ी (rope way) 'गंडोला' है। हम लोग घूमने के लिए निकले तो पानी बरसने लगा । पहलगांव में मौसम हमारे साथ रहा पर गुलमर्ग में नहीं । वापस होटल आ गये। बीच-बीच में पानी बरसता रहा, बाहर नहीं जा पाये। उस दिन तारगाड़ी पर नहीं चढ़ पाये।
हम लोग तो कमरे में ही बन्द हो गये। कमरे में बाहर की दीवाल पर शीशा था। बस बाहर का नजारा देखते हुऐ, मैंने Every thing you desire: A journey through IIM by Harshdeep Jolly पढ़नी शुरू कर दी तो उसी में डूब गया।
गुलमर्ग में ठंड के मौसम में बर्फ रहती है। अंतरजाल पर चहल कदमी करते हुऐ मुझे उस मौसम के यह चित्र मिले। लगता है कि इस मौसम में भी गुलमर्ग जाना पड़ेगा।
उन्मुक्त की पुस्तकों के बारे में यहां पढ़ें।
कश्मीर यात्रा
आप यूं ही भ्रमण करते रहें और हमें भी कराते रहें!
ReplyDeleteआभार!
प्रतीक्षारत!
बढ़िया घूमवा रहे हैं-आगे इन्तजार है.
ReplyDeleteबढ़िया है। आगे का इंतजार है!
ReplyDeleteअगली पोस्ट का इन्तजार रहेगा।
ReplyDelete