इस चिट्ठी में, एसिमोव के द्वारा रोबोटिक्स से संबन्धित के तीन नियमों की चर्चा है
मेरे पास एसिमोव पर एक सीडी थी जिसमें उसकी कहानियां थीं और अलग-अलग तरह के रोबॉट बनाने के तरीके। उसी में से बनाया रोबॉट का एक चित्र |
१९४१ की शुरूआत में, एसिमोव ने रोबोट पर कहानियां लिखते समय, रोबोटिक्स के तीन नियमों को प्रतिपादित किया। भविष्य उन्हें उनके फाउन्डेशन युनिवर्स या विज्ञान को लोकप्रिय बनाने पर लिखी पुस्तकों के लिये भले ही याद न रखे, परंतु उन नियमों के लिये उन्हें अवश्य याद किया जायगा। यह नियम रोबोटिक्स् को आगे ले जाने में हमेशा मार्ग दर्शक का काम करेंगे।
न्यूटन के गति के तीन नियमों की तरह, रोबोटिक्स के तीन नियम समय के साथ टिके रहेंगे। रोबोटिक्स के क्षेत्र में, यह उनका सच्चा योगदान होगा। यह नियम, न केवल उनकी रोबोट श्रंखला में उनके साथ रहे बल्कि उनकी सारी कहानियों में उनका मार्गदर्शन किया। यह नियम हैं,
उसी सीडी से बनया अन्य चित्र |
(i) रोबोट मानव जाति की उपेक्षा नहीं कर सकता या अकर्मण्यता के द्वारा मानव जाति को क्षति नहीं होने दे सकता;यदि आप विज्ञान में रुचि रखते हैं तब आइज़ैक एसिमोव की पुस्तकें पढ़े। यदि आपके मुन्ने या मुन्नी विज्ञान में रुचि रखते हों, तब उन्हें इनकी पुस्तकें पढ़ने के लिये दें।
(ii) रोबोट मानव जाति के द्वारा दिये गए सारे आदेशों का पालन करेगा यदि वे पहले नियम से विपरीत न हों;
(iii) रोबोट तब तक अपने अस्तित्व की रक्षा करेगा, जब तक कि ऐसी रक्षा पहले अथवा द्वितीय नियम के विपरीत न हो।
विज्ञान कहानी और विज्ञान लेखकों में सिरमौर - आइज़ैक एसीमोव
भूमिका।। 'कलार्क-एसीमोव' संधि।। आश्चर्य नहीं, आइज़ैक अच्छा कर रहा है।। एसीमोव द्वारा लिखित श्रंखलाऐं।। एसीमोव के द्वारा लिखित स्वतंत्र कहानियां।। रोबोट और गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला।। फाउन्डेशन श्रृंखला - विज्ञान कहानियों में सबसे अच्छी।। एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाएं।। जब रात हुई।। एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं जीवनी।। रोबोटिक्स के तीन नियम।। अनुच्छेद ३७० और आइज़ैक एसिमॉव।।
सांकेतिक शब्द
। Foundation series, Foundation, Foundation trilogy (BBC radio), Three Laws of Robotics, The Three Laws of Robotics in popular culture, । आइज़ैक एसीमोव, Isaac Asimov home page,
। जीवनी, जीवनी, जीवनी, biography,
। Hindi, Devnagri, हिन्दी, देवनागरी,
आपकी इस प्रस्तुति को आज की बुलेटिन लाल बहादुर शास्त्री जी और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
ReplyDeleteइस ब्लॉग में कुछ नया तो मिलता ही है।
ReplyDelete१९४२ में आजिमोव की रन अराउंड कहानी से उद्भूत इन नियमों पर कितनी ही परवर्ती विज्ञान कथाएं आधारित है
ReplyDeleteमेरी एक कथा है राज करेगा रोबोट जिसमें इन नियमों में आजिमोव द्वारा कतिपय संशोधन की स्थितियों को फैंटेसाईज किया गया है !
Difficult to understand the difference between 1st and 2nd rule .
ReplyDeleteश्वेेता जी समझने के लिये इसे ऐसे समझे कि यदि 'क' किसी रोबोट को आज्ञा दे तब रोबोट को वह आज्ञा, नियम २ के अन्दर माननी होगी। लेकिन यदि 'क' उसे यह आज्ञा दे कि 'ख' का खून कर दो तब रोबोट इस आज्ञा को नहीं मानेगा। क्योंकि यह नियम एक के विपरीत है।
Delete