एसीमोव ने विज्ञान को लोकप्रिय बनानाे के लिये पुस्तकें, विज्ञान उपन्यास, कहानियां और कुछ कहानी श्रंखलाओं को लिखा। कई कहानियां, किसी श्रंखला के रूप में न लिखी होकर परन्तु स्वतंत्र रूप से लिखी गयी। लेकिन बाद में, उन्हें श्रंखलाओं के रूप में परिवर्तित किया गया।
मोटे तौर पर, उनके द्वारा निम्न श्रंखलाओं को लिखा गया,
- रोबोट श्रंखला;
- गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला;
- फाउंडेशन श्रंखला; और
- पौल फैंच नाम से लकी स्टार्र (Lucky Starr) श्रंखला;
- अपनी दूसरी पत्नी जेनेट के साथ, नॉरबी श्रंखला;
- ब्लैक विडोअरस् श्रंखला;
- मिस्ट्रीस् श्रंखला।
विज्ञान कहानी और विज्ञान लेखकों में सिरमौर - आइज़ैक एसीमोव
भूमिका।। 'कलार्क-एसीमोव' संधि।। आश्चर्य नहीं, आइज़ैक अच्छा कर रहा है।। एसीमोव द्वारा लिखित श्रंखलाऐं।। एसीमोव के द्वारा लिखित स्वतंत्र कहानियां।। रोबोट और गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला।। फाउन्डेशन श्रृंखला - विज्ञान कहानियों में सबसे अच्छी।। एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाएं।। जब रात हुई।। एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं जीवनी।। रोबोटिक्स के तीन नियम।। अनुच्छेद ३७० और आइज़ैक एसिमॉव।।
सांकेतिक शब्द
। Robot Series, Galactic Empire Series, Foundation series, Lucky Starr series, Norby Chronicles,। आइज़ैक एसीमोव, Isaac Asimov home page,
। जीवनी, जीवनी, जीवनी, biography,
। Hindi, Devnagri, हिन्दी, देवनागरी,
बेसब्री से इंतज़ार
ReplyDeleteWell, Good to know that you like science fiction ... unlike to me who has no interest in fiction when it comes to English literature.
ReplyDeletekeep posting....good Luck.
प्रतीक्षा रहेगी।
ReplyDelete