इस चिट्ठी में 'क्लार्क एसिमोव संधि' के बारे में चर्चा है।
आर्थर सी कलार्क और आइज़ैक एसीमोव की पहली मुलाकात, १९५३ में, न्यूयॉर्क में हुई। तभी से वे एक दूसरे से मित्रतापूर्ण छेड़-छाड़ और ठिठोली करते थे।
इन दोनो के बीच, एक अनलिखित समझौता सा हो गया था। यदि उनसे पूछा जाता कि दोनो में से कौन बेहतर है तब उनका जवाब होता था कि कलार्क सबसे बेहतरीन विज्ञान कहानी लेखक हैं और एसीमोव, सबसे बेहतरीन विज्ञान लेखक हैं।
कलार्क ने इसे अपनी पुस्तक 'रिपोर्ट ऑन प्लेनेट थ्री एण्ड अदर स्पेक्युलेशन' (Report on Planet Three and Other Speculation) में इसे, लिखित रूप से, इस तरह से बताया,
'क्लार्क एसिमोव संधि' की शर्तों के अनुसार, 'द्वितीय सर्वोत्तम विज्ञान लेखक, इस पुस्तक को द्वितीय सर्वोत्तम विज्ञान कहानी लेखक को समर्पित करता है।'लेकिन, शायद यह सच नहीं है।
मेरे जैसे बहुत से हैं, जो एसिमोव को ही सर्वोत्तम विज्ञान कहानी एवं विज्ञान लेखक मानते हैं। हो सकता है कि यह सर्वकालिक न हो, पर कम से कम २०वीं शताब्दी के लिये अवश्य सच है।
बचपन में, जुले वर्न मुझे प्रिय थे। मैंने उनकी विज्ञान कहानियों पर बनी लगभग सारी फिल्में देख डाली थी। उन्होंने ही विज्ञान कहानियों को सम्मान दिलवाया। मेरे विचार में, उनकी तुलना, एसीमोव से नहीं करनी चाहिए। वह पिछली शताब्दी के, एक अलग युग के थे। विज्ञान में हुई उन्नति के कारण, यह तुलना बेइमानी हो जाती है।
लेकिन जो जूले वर्न अपनी पीढ़ी के लिये जो थे वह ही आइज़ैक एसीमोव इस युग के लिये थे। उन्होंने लोगों की कल्पना को नया आयाम दिया और लोगों में, विज्ञान के लिऐ प्रेम एवं रूचि जागृति की।
अगली बार, एसीमोव के जन्म के बारे में।
विज्ञान कहानी और विज्ञान लेखकों में सिरमौर - आइज़ैक एसीमोव
भूमिका।। 'कलार्क-एसीमोव' संधि।। आश्चर्य नहीं, आइज़ैक अच्छा कर रहा है।। एसीमोव द्वारा लिखित श्रंखलाऐं।। एसीमोव के द्वारा लिखित स्वतंत्र कहानियां।। रोबोट और गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला।। फाउन्डेशन श्रृंखला - विज्ञान कहानियों में सबसे अच्छी।। एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाएं।। जब रात हुई।। एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं जीवनी।। रोबोटिक्स के तीन नियम।। अनुच्छेद ३७० और आइज़ैक एसिमॉव।।
सांकेतिक शब्द
। आइज़ैक एसीमोव, Isaac Asimov home page,
। जीवनी, जीवनी, जीवनी, biography,
। Hindi, Devnagri, हिन्दी, देवनागरी,
#हिन्दी_ब्लॉगिंग #HindiBlogging
#IsaacAsimov #ArthurCClarke #AsimovClarkeTreaty
Nice.
ReplyDeleteबहुत बढ़िया!
ReplyDeleteइस पैक्ट को पार्क अवेन्यू पैक्ट भी कहा जाता है क्योकि इन महारथियों की कार उस समय पार्क अवेन्यू से रही थी
ReplyDeleteरोचक संदर्भ !