एसीमोव -चित्र विकिपीडिया से |
इस चिट्ठी में आइज़ैक एसिमॉफ के जन्म के बारे में चर्चा है।
एसीमॉफ का जन्म, जुले वर्न (जन्म १८ फरवरी १८२८ मृत्यु २४ मार्च १९०५) के जन्म के लगभग १०० साल बाद, रूस में हुआ था। यह स्पष्ट नहीं कि यह १९१९ में या फिर १९२० में हूआ लेकिन उनकी आधिकारिक जन्मदिन २ जनवरी १९२० है। जो कि विकिपीडिया में लिखी है। शायद यह भ्रम, ग्रेगेरियन कलेंडर में दिन बदलने के कारण है। उनके माता-पिता उनके जन्म के तीन वर्ष के भीतर अमरीका चले गए।
जूले वर्न ने पहले वकालत की पढ़ाई की थी। लेकिन इसके विपरीत, ऐसीमोव ने जीव रसायन (Bio-chemistry) से, कोलंबिया विश्विद्यालय में शोध किया। उन्होंने कुछ वर्षों तक बोस्टन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसन, में जीव रसायन पढ़ाया। लेकिन १९५८ में, लिखने को पूरा समय देने के लिये, विश्विद्यालय से सन्यास ले लिया।
अपने जीवन काल में, उन्होंने लगभग 500 पुस्तकें तथा विज्ञान से शेक्सपीयर तक हजारों लेख लिखे। लेकिन शायद विज्ञान को सरल और लोकप्रिय बनाने और विज्ञान कथा साहित्य के अतिरिक्त, उनके अन्य लेखन को गम्भीरता से लेने की जरूरत नहीं।
आइज़ैक एसिमोव, जब लेखक के रूप में प्रसिद्ध हो गए थे तब एक घटना घटी। उनके माता-पिता अपने द्वारा संचालित कैन्डीशॉप (दुकान) से सेवानिवृत्त हो गए तब उनकी मां ने एक भाषा सीखने में अपना समय व्यतीत करने का निश्चय किया।
वे अतिशीघ्रता से सीख रही थीं। एक दिन प्रशिक्षक ने उनसे पूछा कि क्या वे आइज़ैक एसिमोव से संबंधित हैं और यह बताने पर कि वो उसकी मां हैं, प्रशिक्षक ने कहा,
'इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि आप इतना अच्छा कर रही हैं।'श्रीमती एसिमोव ने आंखें तरेरते हुऐ प्रशिक्षक से कहा,
'आश्चर्य नहीं, कि आइज़ैक इतना अच्छा कर रहा है'।अगली बार हम एसीमोव के लेखन यात्रा पर चलेंगें।
विज्ञान कहानी और विज्ञान लेखकों में सिरमौर - आइज़ैक एसीमोव
भूमिका।। 'कलार्क-एसीमोव' संधि।। आश्चर्य नहीं, आइज़ैक अच्छा कर रहा है।। एसीमोव द्वारा लिखित श्रंखलाऐं।। एसीमोव के द्वारा लिखित स्वतंत्र कहानियां।। रोबोट और गैलेक्टिक ऐम्पायर श्रंखला।। फाउन्डेशन श्रृंखला - विज्ञान कहानियों में सबसे अच्छी।। एसिमोव के द्वारा लिखी अन्य श्रंखलाएं।। जब रात हुई।। एसिमोव के द्वारा लिखी लोकिप्रय विज्ञान पुस्तकें एवं जीवनी।। रोबोटिक्स के तीन नियम।। अनुच्छेद ३७० और आइज़ैक एसिमॉव।।
सांकेतिक शब्द
। आइज़ैक एसीमोव, Isaac Asimov home page, । जीवनी, जीवनी, जीवनी, biography,
। Hindi, Devnagri, हिन्दी, देवनागरी,
रोचक प्रसंग
ReplyDeleteलेखन के बारे में जानने की इच्छा रहेगी।
ReplyDeleteलायक मां का लायक बेटा
ReplyDeleteअच्छी जानकारी रोचक प्रसंग । आपने आपने जुले वर्न की जन्मतिथि शायद गलत लिख दी है । १८ फरवरी १९२८ की जगह १८ फरवरी १८२८ होनी चाहिए
ReplyDeleteविकास जी धन्यवाद। ठीक कर दिया।
DeleteWho was Jule vern ? How is he related to Issac assimov ?
ReplyDeleteश्वेता जी, मैंने लिंक दिया है वहां आपको बातें विस्तार से मिल जायेंगी।
DeleteOh ! yes.... thanks .
Delete