Friday, May 07, 2010

लगता है कि विंडोज़ पर काम करना सीख ही लूं

इस चिट्ठी में मनाली के बारे में चर्चा है।

 कहा जाता है कि मनाली में, महर्षि मनु ने तपस्या की। वहां पर उनका मन्दिर भी है। उन्हीं  के नाम पर इसे मनुआलय कहा गया। यह बाद में मनाली हो गया।


यहां बहुत से विदेशी यहां गांवो में बस गये है और यहीं पर शादी कर ली है। यहां पर रहने वाले स्थानीय लोगों ने, विदेशियों की सुविधानुसार उन्हीं से खाना बनाना सीख लिया है। यहां दुनिया का हर तरीके का खाना मिलता है। यह भी हो सकता है कि विदेशियों ने स्थानीय लोगों को अपने खाने के सुविधा के लिए लोगों को उनकी तरह का खाना बनाना सिखाया हो। यहां पर बहुत सारी दुकानें दिखीं जिसमें जर्मनी बेकरी, इंग्लिश बेकरी मिल रही थी। वहां हर किस्म के केक और मांस मिल रहा था।

मनाली  दो हिस्सों में बटा हुआ है।  पुराना और  नया। हम लोग नये मनाली में ठहरे थे। यहाँ पर अच्छे, पर महंगे होटल हैं। हिन्दुस्तानी  सैलानी कम दिनों के लिए मनाली जाते हैं वे नये मनाली में ठहरते हैं। पुरानी मनाली में भी ठहरने की सुविधा है। यह भी अच्छी है पर सस्ती है। विदेशी सैलानी अधिक समय के लिए रहने के लिये आते हैं। इसलिये वे पुरानी मनाली में ही ठहरते है। शायद इसलिये पुरानी मनाली में बहुत सारे साइबर कैफे है।

हो सकता है कि गर्मी में इन्हीं किसी भी घर पर रहूं, कुछ पढ़ूं, कुछ लिखूं

मनाली के साइबर कैफे में हर तरह की सुविधा है। अन्तरजाल भी तेज चलता है स्काईप की भी सुविधा है, विदेशी इसी के द्वारा बात करते हैं। 

जब से मेरे पास कंप्यूटर आ गया तब से पुस्तकें पढ़ना कम हो गया। मैं पुस्तकें भी फढ़ना चाहता हूं इसलिये अब जब भी घूमने जाता हूं तब लैपटॉप नहीं ले जाता हूं। इसलिए मुझे साईबर कैफ में जाना पड़ा। 

साइबर कैफों के कंप्यूटरों में विंडोज़ है लिनेक्स नहीं। मुझे विंडोज़ में काम करने में मुश्किल होती है और इस पर हिन्दी में बिलकुल ही टाइप नहीं कर पाता। लगता है कि या तो मैं अपना कंप्यूटर ले जाया करूं या फिर विंडोज़ पर काम करना सीख ही लूं।

मनाली के एक साइबर कैफे में, हिन्दी को लेकर एक रोचक हादसा हो गया। इसकी चर्चा, इस श्रृंखला की अगली कड़ी में।


देव भूमि, हिमाचल की यात्रा

हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।:
Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. his will take you to the page where file is. Click where ‘Download’ and there after name of the file is written.)
यह पॉडकास्ट ogg फॉरमैट में है। यदि सुनने में मुश्किल हो तो दाहिने तरफ का विज़िट, 
'मेरे पॉडकास्ट बकबक पर नयी प्रविष्टियां, इसकी फीड, और इसे कैसे सुने







About this post in Hindi-Roman and English is chitthi mein manali ke baare mein charchaa hai. yeh {devanaagaree script (lipi)} me hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

This post is talks about Manali. It is in Hindi (Devnagri script). You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script.

सांकेतिक शब्द
।  Manali,
Himachal Pradesh,
Travel, Travel, travel and places, Travel journal, Travel literature, travel, travelogue, सैर सपाटा, सैर-सपाटा, यात्रा वृत्तांत, यात्रा-विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा विवरण, यात्रा संस्मरण, मस्ती, जी भर कर जियो,  मौज मस्ती,
Hindi, हिन्दी,

8 comments:

  1. विन्डोज़ कठिन नहीं है । देश में विन्डोज़ ही अधिक प्रचलित है ।

    ReplyDelete
  2. हिन्दी वाले "हादसे" को जानना रोचक रहेगा…
    आगे की कड़ी का इन्तज़ार है। इसी बहाने हम जैसे लोग इधर-उधर वर्चुअल घूमने का मजा ले लेते हैं… :)

    ReplyDelete
  3. मनाली के बारे में अच्छी जानकारी।

    ReplyDelete
  4. chuplunkar ji se sehmat

    ReplyDelete
  5. जी नहीं, आपको विंडोज सीखने की कतई जरूरत नहीं.

    विंडोज में हिंदी टाइपिंग के तमाम ऑनलाइन विकल्प हैं. मुझे लगता है कि आप लिनक्स में स्किम के फ़ोनेटिक औजार का प्रयोग करते हैं. तो आपके लिए क्विल पैड से लेकर रमण कौल का हिन्दी टाइपिंग टूल (सभी ऑनलाइन)आपका काम साइबर कैफ़े इत्यादि में आसान बना सकते हैं.
    मैं इनस्क्रिप्ट का प्रयोग करता हूँ, और ऐसे ही ऑनलाइन अनुप्रयोगों के जरिए मुझे कहीं कोई समस्या नहीं होती - चाहे वो विंडोज हो, लिनक्स हो या मैक.

    ReplyDelete
  6. अच्छा है. सीखना हमेशा अच्छा होता है. अच्छी चीजों का...

    ReplyDelete
  7. हमें तो जब भी बाहर जाते हैं शाकाहारी तलाशने में परेशानी होती है। आप यात्रा विवरणों में यह भी बताएं की वहाँ शाकाहारी के लिए क्या अवसर हैं तो अच्छा लगेगा।

    ReplyDelete
  8. आप जिसे असुविधा कह रहे हैं वही सभी के लिए सुगम है :)

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।