Saturday, August 23, 2008

सावधान, खबरदार - ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर में भी कॉपीराइट होता है

इस चिट्ठी में बताया गया है कि ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर में किस तरह से कॉपीराइट होता है।
'ऐं..? उन्मुक्त जी, यह क्या कह रहे हैं - ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर में भी कॉपीराइट। सब ठीक ठाक तो है न'

प्रत्येक ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर कॉपीलेफ्टेड होता है पर अलग अलग लाइसेंस में इसका स्तर अलग अलग होता है। जनरल पब्लिक लाइसेन्स {General Public License (GPL) जी.पी.एल.} के अन्दर प्रकाशित ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर का सबसे ज्यादा कॉपीलेफ्टेड होता है। बर्कले सॉफ्टवेयर डिस्ट्रीव्यूसन {(Berkelay Software Distribution) (BSD) (बीएसडी)} के अन्दर प्रकाशित सॉफ्टवेयर सबसे कम कॉपीलेफ्टेड होता है।

कोई भी सॉफ्टवेयर, ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर तब तक नहीं हो सकता जब तक कि
  • उसके प्रयोग एवं संशोधन की छूट न हो, और
  • यह बिना रॉयल्टी दिये न किया जा सके।
यही कारण है कि यदि आप ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर का प्रयोग या संशोधन करते हैं तो कभी कॉपीराइट का कोई उल्लघंन नही होता है। इसलिये, बहुत से लोगों को गलतफ़हमी है कि ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर में कोई भी कॉपीराइट नहीं होता है। यह सच नहीं है। ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर में भी कॉपीराइट होता है जिसका अक्सर लोग उल्लंघन करते हैं।

ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर को प्रयोग एवं संशोधन करने की हमेशा स्वतंत्रता रहती है पर यह स्वतंत्रता कुछ शर्तों पर मिलती हैं। क्या यह शर्ते सिर्फ संविदा की शर्तें हैं या कॉपीराइट की भी?

ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर की शर्ते यदि केवल संविदा की शर्तें है तो उनका उल्लघंन करने पर सिविल कार्यवाही की जा सकती है। पर यदि यह कॉपीराइट की शर्तें हैं तो सिविल कार्यवाही के साथ साथ दाण्डिक कार्यवाही भी की जा सकती है और निषेधाज्ञा भी मिल सकती है। सच तो यह है कि कॉपीराइट के अधिकार, संविदा के अधिकारों से कुछ ऊपर स्तर के होते हैं। इसलिए यदि शर्तें कॉपीराइट की शर्तें है तो ज्यादा मजबूत कार्यवाही की जा सकती है।

ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर की शर्तें कॉपीराइट की शर्तें हैं। उनका उल्लंघन कॉपीराइट का उल्लंघन है।

ओपेन सॉफ्टवेयर की शर्ते आपको इसका प्रयोग करने व इसे संशोधित करने की अनुमति देता है। यह स्वतंत्रता आपको उसके अन्दर लिखी गई शर्तों के पालन करने पर ही मिलती है। इसका अर्थ यह हुआ कि ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर की शर्तें कॉपीराइट की शर्त है न की संविदा की। इसलिए उनका उल्लघंन करना कॉपीराइट का उल्लघंन होगा न केवल संविदा का ही। इसमें भी चोरी हो सकती है।
ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर, कॉपीराइट का प्रयोग करते हुऐ ही कॉपीलेफ्टेड किया जाता है। इसलिए यह सोचना या कहना कि इसमें कॉपीराइट नहीं होता है, गलत है ।


'उन्मुक्त जी, यह सब केवल आपका ख्याली पुलाव है, या फिर, आपके कथन के समर्थन में कुछ सामग्री है।'
अरे भाई, अरे बहना - बहुत कुछ है।
'तो चलिये बताईये न, चुप क्यों हो गये।'
इंतजार कीजिये, इतनी भी जल्दी क्या है। इस श्रंखला की अगली कड़ी में, इस समय के सबसे चर्चित मुकदमें के तथ्यों की बात करेंगे, और चर्चा करेंगे न केवल चोरी की पर सीनज़ोरी की भी। अब यह बताने की जरूरत तो नहीं होनी चाहिये कि इस श्रंखला की अगली कड़ी का क्या शीर्षक होगा। अरे यही तो होगा - उलटा चोर कोतवाल को डांटे।

ओपेन सोर्स सौफ्टवेयर श्रंखला की पुरानी कड़ियां
ओपेन सोर्स सौफ्टवेयर एवं हिन्दी ब्लौगिंग।। ओपेन सोर्स सौफ्टवेयर।। चर्चा के विषय चर्चा के विषय।। गलतफ़हमी।। सौफ्टवेयर क्या होता है।। बौधिक सम्पदा अधिकार।। कॉपीराइट एवं ट्रेड सीक्रेट।। सॉफ्टवेयर कैसे सुरक्षित होता है।। कॉपीलेफ्ट।। फ्री सॉफ्टवेयर: इतिहास।। फ्री तथा जीपीएल्ड (GPLed) सौफ्टवेर की शर्तें।। ओपेन सोर्स सौफ्टवेर - क्या है।। सावधान, खबरदार - ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर में भी कॉपीराइट होता है।। उलटा चोर कोतवाल को डांटे।। लोकप्रिय ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर।। ओपेन सोर्स की पाती - बिटिया के नाम।। वेलेंटाइन दिवस, ओपेन सोर्स के साथ मनायें।। परिवर्णी शब्द ( acronym)।। इसका महत्व।। लिनूस टोरवाल्डस एवं बिल गेट्स के विचार।। कछुवा, खरगोश और ओपेन सोर्स।।

हिन्दी में नवीनतम पॉडकास्ट Latest podcast in Hindi
(सुनने के लिये चिन्ह शीर्षक के बाद लगे चिन्ह ► पर चटका लगायें यह आपको इस फाइल के पेज पर ले जायगा। उसके बाद जहां Download और उसके बाद फाइल का नाम अंग्रेजी में लिखा है वहां चटका लगायें।: Click on the symbol ► after the heading. This will take you to the page where file is. Click where 'Download' and there after name of the file is written.)
यह ऑडियो फइलें ogg फॉरमैट में है। इस फॉरमैट की फाईलों को आप -
  • Windows पर कम से कम Audacity, MPlayer, VLC media player, एवं Winamp में;
  • Mac-OX पर कम से कम Audacity, Mplayer एवं VLC में; और
  • Linux पर सभी प्रोग्रामो में - सुन सकते हैं।
बताये गये चिन्ह पर चटका लगायें या फिर डाउनलोड कर ऊपर बताये प्रोग्राम में सुने या इन प्रोग्रामों मे से किसी एक को अपने कंप्यूटर में डिफॉल्ट में कर ले।


is post per bataaya gaya hai ki open source software mein bhee copyright hota hai. yeh hindi (devnagree) mein hai. ise aap roman ya kisee aur bhaarateey lipi me padh sakate hain. isake liye daahine taraf, oopar ke widget ko dekhen.

This post explains that Open source software is also copyrighted. It is in Hindi (Devnaagaree script). You can read it in Roman script or any other Indian regional script also – see the right hand widget for converting it in the other script.


सांकेतिक शब्द
Free software, information , Information Technology, Intellectual Property Rights, information technology, Internet, Internet, Open source software, software, software, technology, technology, Technology, technology, technology, Web, आईटी, अन्तर्जाल, इंटरनेट, इंटरनेट, ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर, टेक्नॉलोजी, टैक्नोलोजी, तकनीक, तकनीक, तकनीक, सूचना प्रद्योगिकी, सॉफ्टवेयर, सॉफ्टवेर,



Reblog this post [with Zemanta]

4 comments:

  1. एग्रीड। समझ में आता है।

    ReplyDelete
  2. हम्म... ध्यान रखना पड़ेगा !
    वैसे कॉपी राइट का उलंघन अपराध है क्या? :-)

    ReplyDelete
  3. अभिषेक जी, कॉपीराइट का उल्लंघन अपराध भी है। इसके लिये सजा दी जा सकती है और जेल भी जाना पड़ सकता है।

    ReplyDelete
  4. बहुत काम की जानकारी है, धन्यवाद।

    ReplyDelete

आपके विचारों का स्वागत है।